Worli Hit and Run Case: आरोपी के पिता राजेश शाह को पुलिस ने हिरासत में लिया, सीएम शिंदे की पार्टी से है नाता
Mumbai Hit and Run Case: मुंबई के वर्ली में मिहिर शाह नाम के व्यक्ति की बीएमडब्ल्यू कार से कुचलकर एक महिला की मौत हो गई. मिहिर शाह शिवसेना नेता राजेश शाह का बेटा बताया जा रहा है.
![Worli Hit and Run Case: आरोपी के पिता राजेश शाह को पुलिस ने हिरासत में लिया, सीएम शिंदे की पार्टी से है नाता Worli hit and run case police detained father of accused and shiv sena leader rajesh shah Worli Hit and Run Case: आरोपी के पिता राजेश शाह को पुलिस ने हिरासत में लिया, सीएम शिंदे की पार्टी से है नाता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/07/a699b7aeb6b2b86a08d025d74f193bf11720341233174490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Worli Hit and Run Case: वर्ली (Worli News) में हिट एंड रन मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं. पुलिस जांच में पता चला है कि वर्ली में एक महिला को अपनी कार से कुचलने वाला आरोपी सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की पार्टी शिवसेना के नेता राजेश शाह (Rajesh Shah) का बेटा है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस जांच में यह भी पता चला कि हादसे के वक्त आरोपी मिहिर शाह और ड्राइवर सफेद बीएमडब्ल्यू कार में थे. पुलिस मिहिर शाह की तलाश कर रही है जबकि कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद मिहिरा भाग गया. पुलिस ने इस मामले में मिहिर के पिता राजेश शाह को हिरासत में लिया है. वर्ली हिट एंड रन मामले की जांच के लिए वर्ली पुलिस द्वारा वाहन निरीक्षण के लिए आरटीओ और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है. पुलिस फिलहाल मिहिर का लोकेशन ट्रेस कर रही है. पुलिस की जांच में पता चला है कि मिहिर गोरेगांव में रहने वाली अपनी गर्लफ्रेंड के घर गया था.
मिहिर के पिता के बाद वर्ली पुलिस ने उसकी गर्लफ्रेंड को भी हिरासत में लिया है. आरोपी मिहिर सुबह 8 बजे गोरेगांव से यह कहकर निकला था कि वह अपनी गर्लफ्रेंड के घर से एक दोस्त के पास बांद्रा जा रहा है. फिर उसने अपना फोन बंद कर दिया. इस बीच वर्ली पुलिस की एक और टीम बांद्रा के लिए रवाना हो गई है.
मछली बेचने निकले थे पति-पत्नी
मुंबई के वर्ली में मशहूर अटरिया मॉल के पास हिट एंड रन की घटना हुई है. अटरिया मॉल के पास वर्ली कोलीवाड़ा इलाके में रहने वाले कोली दंपत्ति सुबह मछली की नीलामी के लिए ससून डॉक जाने के लिए अपने घर से निकले थे. लौटते समय दंपती की बाइक को चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी.
पति बाल-बाल बचा, पत्नी की गई जान
पति ने दोपहिया वाहन से नियंत्रण खो दिया और दोनों चार पहिया वाहन के बोनट पर गिर गए. स्थिति को देखते हुए पति बोनट से अलग कूद गया. अचानक हुई इस घटना से चार पहिया वाहन चालक घबरा गया. ड्राइवर भाग गया. हादसे में पति बाल-बाल बच गया. जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला को तुरंत मुंबई सेंट्रल के नायर अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें- Watch: मरीजों की रिपोर्ट से बना दी पेपर प्लेट! मुंबई के अस्पताल का वीडियो हो रहा वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)