Worli Hit And Run Case: मुंबई के वर्ली में हुए बीएमडब्ल्यू हिट एंड रन मामले में विपक्षी पार्टियां शिंदे सरकार पर हमलावर है. महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (एमवीए) का कहना है कि आरोपी का पिता शिवसेना का नेता है इसलिए उसे बचाने की कोशिश हुई है. इस बीच शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधते हुए कहा कि आखिर वो चुप क्यों हैं.
संजय राउत ने कहा कि हम मांग करेंगे कि फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई हो. गुनहगार को फांसी की सजा मिले. पैसे दे रहे हैं, 10 लाख दिया. भगदड़ हो गई, 50 लाख दे दिया. अपराध हो गया 50 लाख दे दिया. क्या पैसों का पॉलिटिक्स चल रहा है.
लाडली बहन योजना का जिक्र
उन्होंने लाडली बहन योजना की तरफ इशारा करते हुए कहा, ''वो आपकी लाडली बहन नहीं है. कावेरी नखवा की मौत हो गई, उन्हें मुंबई की सड़क पर मारा गया. जिसके बेटे ने मारा वो एकनाथ शिंदे का खास आदमी था. क्या वो लाडली बहन नहीं है. गृहमंत्री कहां है, इस राज्य में गृहमंत्री है या नहीं. चुप क्यों बैठा है. क्या आपके कान के परदे तक आवाज नहीं पहुंची.''
एकनाथ शिंदे ने उठाया ये कदम
वर्ली हिट एंड रन केस में मुख्य आरोपी मिहिर शाह को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया था. इसके बाद कोर्ट ने उन्हें 16 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. वहीं सत्तारूढ़ शिवसेना ने उसके पिता राजेश शाह को पार्टी के उपनेता पद से हटा दिया है.
बता दें कि रविवार (7 जुलाई) की सुबह दक्षिण-मध्य मुंबई के वर्ली इलाके में बीएमडब्ल्यू कार ने एक बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उस पर पीछे बैठी कावेरी नखवा (45) की मौत हो गई. जबकि उनके पति प्रदीप घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि कार मुख्य आरोपी मिहिर शाह चला रहा था.
बाद में के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बीएमडब्ल्यू हिट एंड रन मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही और पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की.
महाराष्ट्र में NDA में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला हो गया पास? बीजेपी ने इतनी सीटों पर ठोका दावा