Maharashtra News: महाराष्ट्र के मुंबई के वर्ली इलाके से हिट एंड रन का मामला सामने आया है. जहां एक कार सवार ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार मछुआरे की पत्नी की मौत हो गई. हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया. घटना रविवार सुबह साढ़े 5 बजे के करीब एट्रिया मॉल के सामने की बताई जा रही है. 


सूत्रों ने बताया कि वर्ली कोलीवाडा इलाके में रहने वाले दंपत्ति रविवार सुबह ससून डॉक मछली लेने के लिए गए थे और जब वह मछली यहां लेकर वापस आ रहे थे उसी वक्त उनकी गाड़ी एक फोर व्हीलर कार से टकरा गई. घटना के बाद ड्राइवर अपनी गाड़ी लेकर वहां से भाग गया. वहीं बाइक पर पीछे बैठी महिला नीचे गिर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे इलाज के लिए नायर अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वर्ली पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. 


अंधेरी ईस्ट फ्लाईओवर पर भी हुई दुर्घटना
बता दें कि कुछ दिन पहले मुंबई के अंधेरी ईस्ट फ्लाईओवर पर भी एक दुर्घटना हुई थी. एक तेज रफ्तार पिकअप ने साइकिल सवार 2 छात्रों को टक्कर मार दी थी. हादसे में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं दूसरा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया था. 29 जून की सुबह 6 बजे के करीब बीएमएस सेकेंड ईयर में पढ़ने वाले विवेक यादव और अमन यादव नाम के छात्र अंधेरी स्थित फ्लाईओवर से गुजर रहे थे इस दौरान गुंडवली मेट्रो स्टेशन के पास एक तेज रफ्तार पिकअप ने साइकिल सवार छात्रों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि छात्र विवेक फ्लाईओवर से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ने पिकअप ड्राइवर धनंजय राय को परेल से गिरफ्तार कर लिय़ा था. आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया.


यह भी पढ़ें: अमरावती सेंट्रल जेल के अंदर जोरदार धमाका, रात में दो बौरकों के बाहर हुआ ब्लास्ट