Maharashtra News: मुंबई के वर्ली इलाके में एक महिला की मार्निंग रन करने के दौरान एक कार के चपेट में आने से मौत हो गई. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है. और साथ उसके नशे की हालत में होने की पुष्टि के लिए उसके ब्लड का सैंपल जांच के लिए भेजा है.वर्ली पुलिस स्टेशन के बाहर धावकों और जॉगर्स ने विरोध प्रदर्शन किया. वर्ली पुलिस स्टेशन के बाहर धावकों और जॉगर्स ने विरोध प्रदर्शन किया.


महिला की पहचान की गई


मुंबई के वर्ली इलाके में एक महिला की मौत हो गई. महिला की पहचान राजलक्ष्मी कृष्णन (उम्र 39) से की गई जो एक टेक्नोलॉजी कंपनी की सीईओ थी और एक स्थानीय जॉगर्स ग्रुप की सदस्य भी थी. वह मुंबई के दादरा मंटुगा की रहने वाली थी. राजलक्ष्मी कृष्णन वर्ली डेयरी के पास मार्निंग रन कर रहीं थी, तभी वहा एक तेज रफ्तार कार आती है, कार की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो जाती है.  


राजलक्ष्मी हवा में उछल कर कई फीट दूर जा गिरी


एक चश्मदीद ने कहा कि अचानक पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार एसयूवी सड़क-डिवाइडर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई और जैसे ही चालक ने नियंत्रण खो दिया, वाहन ने राजलक्ष्मी को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि राजलक्ष्मी हवा में उछल कर कई फीट दूर जा गिरी, जिससे उनके सिर में गंभीर रूप से चोट लग गई. तभी तत्काल अन्य वॉकर-जॉगर्स उनकी मदद के लिए दौड़ पड़े. उन्होंने एसयूवी चालक को भी पकड़ लिया, महिला को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.


आरोपी की पहचान कर मामला दर्ज


आरोपी कार के चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम सुमेर मर्चेंट (उम्र 23) है, और वह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ है. वर्ली पुलिस ने मर्चेट को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था अब भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने उसके नशे की हालत में होने की पुष्टि के लिए उसके ब्लड के नमूने को जांच के लिए भेजा है.


ये भी पढ़ें-Thane News: ठाणे के व्यवसायी से बिटकॉइन के नाम 33.65 लाख रुपये की ठगी, पुलिस ने दर्ज की शिकायत