Maharashtra News: वंचित बहुजन आघाड़ी के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर ने पहलावनों के मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. जंतर-मंतर पर महिला पहलवानों पर की गई कार्रवाई को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह का बर्ताव केंद्र सरकार महिला खिलाड़ियों के साथ कर रही है, क्या देशभर में महिला अत्याचार के मामलों में सरकार का यही रवैया रहेगा? क्या ये मनुवादी शासन की शुरुआत है? बीजेपी सांसद बृज भूषण सिंह पर निशाना साधते हुए उन्होंने दावा किया कि महिला खिलाड़ी महिलाओं पर अत्याचार के मामलों में तुरंत एफआईआर और गिरफ्तारी का प्रावधान है.


बता दें कि कई महिला पहलवानों ने बृज भूषण पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. महिला पहलवानों के आरोपों पर बृज भूषण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न और पॉक्सो एक्ट के तहत दो एफआईआर दर्ज हुई हैं. विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया जैसे भारत के शीर्ष स्तर के पहलवान  बृज भूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पिछले लगभग एक महीने से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. रविवार को दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारी पहलवानों पर कार्रवाई करते हुए इन पहलवानों को जंतर-मंतर से हटा दिया था और उनके सब तंबू और टैंट हटा दिए थे.



Maharashtra: 'शिकायत सही है या...', महिला पहलवानों के समर्थन में आईं बीजेपी सांसद प्रीतम मुंडे, जानिए क्या कहा


आज हुई महापंचायत


पहलवानों के मुद्दे को लेकर यूपी के मुजफ्फरनगर में गुरुवार (1 जून) को खापों की महापंचायत का आयोजन हुआ. आज हुई सोरम सर्व खाप पंचायत का फैसला सुरक्षित रखा गया. हरियाणा के कुरुक्षेत्र में कल यानी 2 जून को खाप पंचायत की बैठक में आज का फैसला रखा जाएगा और उसके बाद सर्वसम्मति से फैसला सुनाया जाएगा. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि उसको ( बृज भूषण शरण सिंह ) को तो सरकार ने बोलने की आज़ादी दी हुई तभी तो वह यह सब बातें बोल रहा है. उसको सरकार का सरंक्षण प्राप्त है वरना पॉक्सो के तहत अपराध में सीधे गिरफ़्तारी होती है लेकिन पुलिस तो उसके खिलाफ जांच करने से भी डर रही है.