Yakub Memon Grave Case: मुंबई हमलों के दोषी याकूब मेमन (Yakoob Memon) की कब्र का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी बीच महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार ( Sudhir Mungantiwar) ने जानकारी दी है कि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ( Devendra Fadnavis) ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही याकूब मेमन की कब्र की जांच के लिए एक समिति गठित होगी. 
 
बीजेपी ने आरोप लगाया है कि उद्धव ठाकरे की सरकार के समय मुंबई हमलों के दोषी याकूब मेमन की कब्र को सजाया-संवारा गया. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि महाविकास अघाड़ी सरकार में याकूब मेमन की कब्र को मजार बनाया गया है. इसके साथ ही बीजेपी ने सवाल खड़े करते हुए कहा है कि आखिर कब्र को मजार की शक्ल क्यों दी जा रही है. वहीं इस मामले को बढ़ता देख मुंबई पुलिस द्वारा इस कब्र के आसपास लगी लाइटों को उखाड़ दिया गया.


इस मामले को लेकर बीजेपी नेता राम कदम ने ट्वीट करते हुए लिखा- ''पाकिस्तान के इशारे पर 1993 के बॉम्बे बम धमाकों को अंजाम देने वाले आतंकवादी याकूब मेमन की कब्र उद्धव ठाकरे के CM होने पर मजार में बदल गई. क्या यही है मुंबई के लिए उनका प्यार, देशभक्ति? शरद पवार, राहुल गांधी और उन्हें मुंबई की जनता से माफी मांगनी चाहिए. वहीं बीजेपी के आरोपों के बाद शिवसेना ने भी पलटवार किया. 


मुंबई के बड़ा कब्रस्तान में दफन हुआ था याकूब मेमन


बीएमसी की पूर्व मेयर किशोरी पेडणेकर ने कहा कि कब्र की सजावट के लिए ना बीएमसी ने एक पैसा दिया और ना ही बीएमसी की ओर से या राज्य सरकार की ओर से इसके लिए कोई मदद की गई. मुंबई हमले के दोषी याकूब मेमन को मुंबई के बड़ा कब्रस्तान में दफनाया गया था. अब बीजेपी ने आरोप लगाया है कि इसकी कब्र को महाविकास अघाड़ी सरकार में सजाया गया.


हाजी अली दरगाह में लगेगा दुनिया का सबसे ऊंचा पोल जिस पर फहराएगा तिरंगा, पीएम मोदी को भेजा जाएगा निमंत्रण


Mumbai News: मुंबई में याकूब मेमन की कब्र पर सियासत गरमाई, बीजेपी के आरोपों पर शिवसेना ने दिया यह जवाब