Yakub Menon's Graveyard Controversy: 1993 में मुंबई बम  ब्लास्ट (1993 Mumbai Bomb Blast) के दोषी आतंकवादी याकूब मेमन को फांसी की सजा 7 साल पहले दी गई थी. जिसके बाद मेनन का शव दक्षिण मुंबई के मरीन लाइंस स्टेशन के पास एक बड़े कब्रिस्तान में दफनाया गया था. बीते शाम एक वायरल वीडियो से यह पता चला की याकूब के कब्र पर लाइटें और मार्बल लगाई गई हैं. जिसके बाद बीजेपी के नेता महाराष्ट्र की पुर्व महाविकास अघाड़ी सरकार पर काफी हमलावर हो गई है.


बीजेपी हुई हमलावर


महाराष्ट्र के बीजेपी विधायक राम कदम ने महाविकास अघाड़ी सरकार (MVA) पर हमला करते हुए कहा कि पाकिस्तान के इशारे पर 1993 के बॉम्बे बम धमाकों को अंजाम देने वाले आतंकवादी याकूब मेमन की कब्र उद्धव ठाकरे के CM होने के बाद मजार में बदल गई. क्या यही है मुंबई के लिए उनका प्यार, देशभक्ति? इसके अलावा उन्होंने एनसीपी प्रमुख शरद पवार, कांग्रेस के नेता और वायनाड के सांसद राहुल गांधी को  मुंबई की जनता से माफी मांगने की बात भी कही है.






विपक्षी नेताओं ने क्या कहा ?


इस मामले पर अपनी बात रखते हुए वीएचपी प्रवक्ता श्री नायर ने कहा कि याकूब मेनन की कब्र को पूरी तरह से तोड़ देना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि आतंकवादी के कब्र पर लाइट लगाना आतंकवाद को समर्थन देने जैसा है. याकूब मेनन कब्र विवाद पर महाराष्ट्र के नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ने कहा कि आतंकवादी गतिविधियों में शामिल कोई भी ऐसे व्यक्ति के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए. हमारी पार्टी ऐसे किसी काम का सपोर्ट नहीं करती है.


पुलिस ने  शुरू की जांच


बीजेपी के हमलावर होने के बाद मुंबई की पुलिस हरकत में आ गई और जांच करने के लिए मौके पर जाकर जायजा लिया. इसके साथ ही कब्र पर लगी सभी लाइटों को भी हटा लिया. साथ ही मुंबई पुलिस इस मामले की जांच भी कर रही है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कब्र पर लाइट मार्च महीने में शब-ए-बारात के समय पर लगी थी. बीजेपी का कहना है कि उद्धव ठाकरे के सीएम रहते हुए कब्र को मजार बनाने का काम हुआ.


कौन कर रहा याकूब पर खर्च ?


जिस कब्रिस्तान में याकूब की कब्र है वहां बिजली कनेक्शन के माध्यम से कब्र पर लाइट लगाई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केवल कब्र पर लाइटें ही नहीं लगी हैं  बल्कि इस जगह की रखवाली करने के लिए कुछ लोग भी रखे गए हैं. आखिर कौन है जो आतंकी याकूब की कब्र पर इतना खर्च कर रहा है और किसलिए? क्या उनकी कब्र को मजार बनाने की कोशिश की जा रही है? ऐसे कई सवाल उठाए जा रहे हैं.