Yashashree Shinde News: नवी मुंबई के उरण रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में 20 वर्षीय युवती का शव मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच के लिए कई टीमों का गठन किया है. युवती की पहचान यशश्री शिंदे के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि यशश्री शिंदे बेलापुर में काम करती थी. यशश्री की मौत पर बीजेपी नेता नितेश राणे ने आक्रोश जताया है.


यशश्री शिंदे के परिजनों से मिलेंगे नितेश राणे
बीजेपी नेता नितेश राणे आज शाम यशश्री के परिवार से मिलने उनके घर जाएंगे. आरोपी को भी शाम को लाने की योजना है, जिसके चलते पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. नितेश राणे ने 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर चेतावनी देते हुए कहा कि वे 'ईंट का जवाब पत्थर से देंगे.'


पुलिस का मानना ​​है कि यशश्री की हत्या शुक्रवार को उनके नवी मुंबई स्थित कार्यालय से आधे दिन की छुट्टी पर जाने के बाद दोपहर साढ़े तीन से साढ़े चार बजे के बीच हुई. पुलिस उपायुक्त विवेक पानसरे के अनुसार पुलिस टीम सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रहे हैं.


मृतका के पिता ने हत्या के लिए एक दूसरे समुदाय के व्यक्ति पर आरोप लगाया है और उसकी तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है. आक्रोशित परिजनों ने कहा कि 2019 में उस व्यक्ति के खिलाफ यशश्री को परेशान करने की शिकायत दर्ज कराई गई थी, और उसी के कारण उनकी बेटी की हत्या की गई.


इस बीच बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और ‘लव जिहाद’ के खिलाफ सख्त कानून बनाने की मांग की. उन्होंने ‘X’ पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने स्थानीय विधायक महेश बाल्दी के साथ पीड़ित परिवार से मुलाकात की और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का वादा किया. उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को टैग करते हुए ‘लव जिहाद’ के खिलाफ कानून की मांग की.


ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव से पहले एक्टिव हुईं राज ठाकरे की पत्नी शर्मिला ठाकरे, नवी मुंबई पुलिस कमिश्नर से करेंगी मुलाकात