Yashashree Shinde Murder Case Update: यशश्री शिंदे हत्याकांड (Yashashree Shinde) में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. क्राइम ब्रांच पुलिस ने यशश्री शिंदे का मोबाइल फोन बरामद किया है. उसका मोबाइल फोन फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. बताया जा रहा है कि दाऊद शेख हत्या के बाद उसका मोबाइल लेकर फरार हो गया था और उसने उस दौरान चलती ट्रेन से रांजण नाम की जगह पर फोन फेंका था जिसे बरामद कर लिया गया. 


यह मोबाइल फोन पानी में पूरी तरह भीग गया है और इस वजह से खराब हो गया है. इसका डेटा रिट्रिव करने की कोशिश की जा रही है. ऐसे में सवाल यह है कि हत्या के बाद आरोपी दाऊद को ऐसा कौन सा डर था जिस वजह से वह फोन लेकर भाग गया. 


25 जुलाई को गायब हुई थी यशश्री
नवी मुंबई पुलिस ने आरोपी दाऊद शेख को कर्नाटक सेगिरफ्तार किया था. डेटा एंट्री ऑपरेटर के रूप में काम करने वाली यशश्री 25 जुलाई को गायब हो गई थी. उसने अपने परिवार से कहा था कि वह किसी दोस्त से मिलने जा रही है. उसके घर ना लौटने पर परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी.  वहीं, अगले ही दिन उरण के ही कोटनाका इलाके में एक पेट्रोल पंप के पास उसका शव बरामद किया गया. उसके शरीर पर चाकुओं से हमले के निशान थे. 


जेल से छूटकर दाऊद ने साधा था यशश्री से संपर्क
पुलिस को यशश्री के दोस्त दाऊद शेख पर शक हुआ था और सीसीटीवी के वीडियो में दाऊद ही नजर आया था. वहीं, यह जानकारी भी सामने आई थी कि यशश्री के परजिनों ने दाऊद पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस किया था जिस वजह से उसे गिरफ्तार किया गया था. हालांकि जेल से छूटने के बाद उसने फिर यशश्री से संपर्क साधा था. बताया जाता है कि दोनों एक दूसरे को स्कूल से दिनों से जानते थे.


ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र चुनाव से पहले शरद पवार को झटका, सातारा में इस नेता के साथ हजारों कार्यकर्ता BJP में शामिल