Yashashree Shinde Murder News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले मनसे प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) की पत्नी शर्मिला ठाकरे (Sharmila Thackeray) राजनीति में काफी सक्रिय दिख रही हैं. इस बीच नवी मुंबई में यशश्री शिंदे हत्या मामले को लेकर आज मंगलवार (30 जुलाई) को उन्होंने नवी मुंबई पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की.
दरअसल, उरण में 22 वर्षीय यशश्री शिंदे की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. उसका शव शनिवार को एक खेत में झाड़ियों के बीच मिला था, जिसमें उसके चेहरे, शरीर और निजी अंगों पर चोटों के निशान थे. यशश्री की उसके कथित प्रेमी दाऊद शेख ने बेरहमी से हत्या की थी. उसके हत्यारे को पकड़ने के लिए पुलिस ने कर्नाटक तक मशक्कत कर रही है. इसी सिलसिले में शर्मिला ठाकरे नवी मुंबई पुलिस कमिश्नर से मुलाकात करेंगी.
क्या है पूरा मामला?
यशश्री शिंदे 25 जुलाई को लापता हो गई थीं. वह बेलापुर में एक कंपनी में काम करती थीं और उरण में अपने परिवार के साथ रहती थीं. घटना के दिन वह सुबह काम पर निकली थीं और उसके बाद वापस नहीं लौटीं. उनके परिवार ने पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की. कुछ दिनों बाद, रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में उनका शव मिला.
यशश्री के पिता ने अपने बयान में दाऊद शेख नामक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सात टीमें बनाई हैं और यह संभावना जताई जा रही है कि आरोपी बेंगलुरु भाग गया है. बता दें यशश्री हत्याकांड मामले में लोगों की मांग है कि आरोपी को फांसी दी जाए.
MNS 250 सीटों पर लड़ेगी चुनाव?
बता दें महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें हैं. राज ठाके की एमएनएस ने 250 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है. हालांकि राज ठाकरे की पार्टी अब तक अपने दम पर चुनाव लड़कर कोई बड़ा करिश्मा नहीं कर पाई है. लेकिन उनकी पार्टी हार-जीत के गणित को प्रभावित करने की ताकत रखती है.