Yashashree Shinde Murder Case: क्यों हुई यशश्री शिंदे की हत्या? पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
Dawood Sheikh Arrested: यशश्री शिंदे हत्याकांड में मुख्य आरोपी दाऊद शेख को कर्नाटक से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की जांच जारी है. दाऊद ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है.
![Yashashree Shinde Murder Case: क्यों हुई यशश्री शिंदे की हत्या? पुलिस ने किया बड़ा खुलासा Yashashree Shinde Murder Case Revealed Maharashtra Police Arrested Dawood Sheikh from Karnataka Yashashree Shinde Murder Case: क्यों हुई यशश्री शिंदे की हत्या? पुलिस ने किया बड़ा खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/30/1f099fba192a7e877fbbe7a505cc36bb1722326396094359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Navi Mumbai Murder News: उरण हत्याकांड के मुख्य आरोपी दाऊद शेख को क्राइम ब्रांच ने कर्नाटक से गिरफ्तार कर लिया है. नवी मुंबई में मीडिया से बात करते हुए, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दीपक सकोरे ने यशश्री शिंदे की हत्या के मामले में अहम जानकारी साझा की. सकोरे ने बताया कि यह घटना पांच दिन पहले हुई थी. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए उसके दोस्तों, परिवार और स्थानीय लोगों से सहायता ली. इससे तीन-चार संदिग्धों की पहचान हुई, जिससे आगे की जांच शुरू हुई.
आरोपी को इस तरह किया गिरफ्तार
ABP माझा के अनुसार, पुलिस की टीमों ने नवी मुंबई और कर्नाटक में आरोपी की तलाश की. कर्नाटक में पुलिस की दो टीमें तैनात थीं, जो नवी मुंबई से प्राप्त जानकारी के आधार पर काम कर रही थीं. इसी जानकारी के आधार पर मुख्य आरोपी दाऊद शेख को आज सुबह गिरफ्तार किया गया.
VIDEO | "On Thursday (July 25), her father filed a missing complaint. On Friday evening, we recovered the dead body. We acted on the inputs received. We had formed eight teams. We suspected that the incident happened in Karnataka. We had sent two teams to Bengaluru and Yadgir. We… pic.twitter.com/jFn93OpXqD
— Press Trust of India (@PTI_News) July 30, 2024
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सकोरे ने बताया कि यशश्री के पिता ने गुरुवार, 25 जुलाई को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. अगले दिन शुक्रवार शाम को यशश्री का शव मिला. जांच के लिए आठ टीमें बनाई गईं, और कर्नाटक में दो टीमें भेजी गईं. यशश्री की मौत का कारण चाकू से वार बताया गया है.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने बताया कि संभवतः यशश्री के चेहरे को जानवरों ने नुकसान पहुंचाया है. यशश्री और दाऊद दोनों उरण में रहते थे और पुराने परिचित थे. यह जानकारी ली जा रही है कि वे एक ही स्कूल में पढ़े थे या नहीं. संभवतः दोनों के बीच विवाद के बाद यह घटना घटी.
हत्या के बाद दाऊद शेख का पता लगाना मुश्किल हो गया था, लेकिन पुलिस को जानकारी मिली कि वह कर्नाटक में है. पुलिस ने दाऊद के रिश्तेदारों और एक दोस्त की सहायता से उसकी लोकेशन का पता लगाया और उसे अल्लार गांव से गिरफ्तार किया. इस मामले में अन्य संदिग्धों की भी जांच की जा रही है.
पुलिस के अनुसार, दाऊद शेख ने यशश्री शिंदे की हत्या की बात स्वीकार की है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि जांच अभी भी जारी है. बता दें, यशश्री का शव उरण में एक झाड़ी में मिला था, जिसके शरीर पर चाकू के घाव थे. उसके पेट और गुप्तांगों पर चाकू के कई घाव थे.
ये भी पढ़ें: Navi Mumbai Murder News: यशश्री शिंदे मर्डर केस में भड़के विधायक नीतेश राणे, 'ईंट का जवाब पत्थर से...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)