Yashshree Shinde Murder News: नवी मुंबई के उरण में 20 साल की यशश्री शिंदे की निर्मम हत्या कर आरोपी कर्नाटक के पहाड़ों पर छुपता फिर रहा था. 5 दिन बाद उसे पहाड़ से ही पकड़ा गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी दाऊद को पिता से 2019 का बदला लेना था. आरोपी दाऊद यशश्री से शादी कर कर्नाटक शिफ्ट होना चाहता था, पर लड़की तैयार नही थी.


पुलिस ने दी ये अहम जानकारी
नवी मुंबई पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दाऊद शेख हत्या को अंजाम देने के बाद उसने उरण रेलवे स्टेशन से लोकल ट्रेन पकड़ी और सीबीडी बेलापुर स्टेशन गया. उसने फिर वहां ट्रेन पकड़ पनवेल स्टेशन से ऑटो रिक्शा पकड़ कर वह कलम बोली गया वहां से उसने बस पकड़ी बस पकड़ कर वह कर्नाटक के अपने गांव चला गया. कर्नाटक में वह अपनी दादी के पास रुका हुआ था.


उसे यह पता था कि अगर वह अपना फोन लेकर घूमेगी तो पुलिस उसे पकड़ लेगी, इसीलिए उसने घर छोड़ने से पहले फोन बंद कर दादी के पास अपना फोन छोड़ दिया. वहां से वह गांव से ही वो नजदीक में पहाड़ों की श्रृंखला में घूमने लगा. 


सूत्रों ने बताया कि वह एक पहाड़ चढ़ता फिर उतरता फिर दूसरे पहाड़ पर चढ़ता फिर उतरता और फिर तीसरे पहाड़ पर चढ़ता था.  इस तरह से वह एक के बाद एक अलग-अलग पहाड़ों पर पैदल ही घूमता रहा.


एक अधिकारी ने बताया कि नवी मुंबई पुलिस को कर्नाटक की लोकल भाषा की समस्या होने के चलते लोगों से पूछताछ कर पाना थोड़ा कठिन था. ऐसे में गांव के मुखियाओं से नवी मुंबई पुलिस ने संपर्क किया. 3 से 4 गांव के मुखिया से बातचीत की और उन्हें घटना के बारे में बताया. आरोपी के बारे में भी बताया और फिर अलग-अलग गांव के लोगों की मदद ली.


यूं कहें कि दाऊद शेख को गिरफ्तार करने के लिए नवी मुंबई पुलिस ने कर्नाटक में ह्यूमन इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया और फिर पुलिस को जानकारी मिली कि वह एक पहाड़ पर बैठा हुआ है. यह जानकारी 30 तारीख सुबह 5:30 बजे मिली. जिसके बाद नवी मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम उस पहाड़ पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया.


ये भी पढ़ें: Uddhav Thackeray Statement: 'बीजेपी यानि...', शिवसेना यूबीटी की बैठक में भड़के उद्धव ठाकरे