Maharashtra Accident News: महाराष्ट्र में बड़ा हादसा, ऑटोरिक्शा के नाले में गिरने से छह लोगों की हुई दर्दनाक मौत
Yavatmal Accident News: महाराष्ट्र के यवतमाल में एक बड़ा हादसा हुआ है. एक ऑटोरिक्शा के नाले में गिर जाने से छह लोगों की मौत हो गई है. वाहन में 15 लोग सवार थे.
Maharashtra News: महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में मंगलवार सुबह एक ऑटोरिक्शा के नाले में गिर जाने से छह लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ. पुसाद (देहात) थाने के निरीक्षक राजेश राठौड़ ने बताया कि नागपुर से 260 किलोमीटर दूर पुसाद के जवाहर नगर निवासी गणेश राठौड़ के परिवार के लगभग 15 लोग वाहन में सवार होकर उमरी पोहरा देवी जा रहे थे.उन्होंने बताया कि बेलगाव्हां पुल के पास चालक ने नियंत्रण खो दिया और ऑटोरिक्शा नीचे नाले में गिर गया. उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है.
सड़क हादसे की खबर
कुछ ऐसी ही खबर मुंबई से सामने आई है जहां भीषण सड़क देखने को मिला. कल मुंबई पुल पर एक सड़क हादसे की भी खबर सामने आई थी. मध्य मुंबई के परेल में मंगलवार सुबह एक पुल पर दोपहिया वाहन अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रहे डंपर से टकरा गया, जिससे दो युवतियों समेत तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना सुबह छह बजकर 15 मिनट की है जब तीनों दक्षिण मुंबई की ओर जा रहे थे. उन्होंने बताया कि मृतकों की उम्र 22 से 25 साल के बीच है. उन्होंने बताया कि दोपहिया सवार ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण वह डिवाइडर को पार करता हुआ विपरीत दिशा से आ रहे डंपर से टकरा गया.’’
उन्होंने बताया कि सभी को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. अधिकारी ने बताया, ‘‘हादसे के शिकार तीनों लोग आपस में कॉलेज के दोस्त थे और उनमें से एक साकी नाका में एक कॉल सेंटर में काम करता था.’’ उन्होंने बताया कि भोईवाड़ा पुलिस थाने में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि संभवत: दोपहिया चालक को झपकी आ जाने के कारण यह दुर्घटना हुई होगी. उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है. पुलिस ने बताया कि मृतकों में से दो की पहचान तनीश (24) और रेणुका (25) के रूप में हुई है.