Maharashtra Murder: पत्नी के चरित्र पर था शक, दामाद ने मचाया कत्लेआम, ससुर समेत चार की हत्या की
Maharashtra Murder News: महाराष्ट्र के यवतमाल से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है. शख्स ने अपने ससुराल में पत्नी समेत कई लोगों को मौत के घाट के उतार दिया है. जानिए इसके पीछे क्या कारण है.
Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र के यवतमाल जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. शख्स ने अपने ससुराल में अपनी पत्नी, ससुर और दो साले की धारदार हथियार से हत्या कर दी. ये घटना कलंब तालुका के तिरझडा पारधी इलाके में आधी रात को घटी, जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में अपनी पत्नी, उसके दो भाइयों और उनके पिता की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में 31 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का नाम गोविंद वीरचंद पवार बताया गया है.
मृतक के नाम
दामाद गोविंद वीरचंद पवार के हमले से पत्नी रेखा गोविंद पवार, साले ज्ञानेश्वर घोसले, ससुर पंडित घोसले और दूसरे साले सुनील घोसले की मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने बताया, ''पवार को तब गिरफ्तार किया गया जब वह गांव से भागने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने प्राथमिकी (प्रथम सूचना रिपोर्ट) दर्ज कर ली है और आगे की जांच कर रही है.''
पत्नी के चरित्र पर था संदेह
आरोपी गोविंद पवार ने अपनी 28 वर्षीय पत्नी के चरित्र पर संदेह करते हुए मंगलवार की रात खेत में फरसे से जानलेवा हमला कर दिया. एक अधिकारी ने कहा, उसने गुस्से में खेत में मौजूद अपने बहनोई की भी हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि इसके बाद पवार गांव में अपने ससुराल गया और अपने ससुर पंडित घोसले (55) और एक अन्य साले की हत्या कर दी. मृतक जीजा-साले की पहचान ज्ञानेश्वर घोसले (33) और सुनील घोसले (24) के रूप में हुई है.
पुलिस के मुताबिक, गोविंद पवार अपनी पत्नी के साथ कलंब तालुका में रहता था. इस बीच उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर हमेशा संदेह रहता था. इसे लेकर गोविंद ने अपनी पत्नी रेखा को पीटा था. रेखा ने गोविंद की पिटाई से तंग आकर अपना घर छोड़ दिया था.