Yogendra Yadav News: लोकसभा चुनाव के बाद देश में बीजेपी की सरकार बन गई. वहीं आम चुनाव से पहले स्वराज इंडिया से जुड़े योगेंद्र यादव के सीटों को लेकर अनुमान काफी चर्चाओं में रहा. लोकसभा चुनाव से पहले योगेंद्र यादव ने दावा किया था कि बीजेपी फिर से देश में सरकार बनाएगी लेकिन खुद के दम पर बहुमत हासिल नहीं कर सकेगी. वहीं अब एक बार उन्होंने बड़ा दावा कर दिया है.


दरअसल, आज योगेंद्र यादव ने महाराष्ट्र के वर्धा में एक कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, "देश के इतिहास में शायद पहली बार पार्टियों के बाहर जनआंदोलन को जो लोग हैं उन्होंने इतने प्रभावी तरीके से दखल कभी नहीं दिया, जितना इस बार के लोकसभा चुनाव के दौरान दिया."


 






योगेंद्र यादव ने आगे कहा, इस चुनाव में भारत जोड़ो अभियान और तमाम जुड़े हुए संगठनों और सहयोगियों ने प्रभावी ढंग से हिस्सा लिया. ये हमने कर्नाटका चुनाव से ही शुरू कर दिया था और हम निष्कर्ष तक लेकर आए हैं.


योगेंद्र यादव ने कहा, "लोकसभा चुनाव में आए नतीजे संविधान की जीत है, क्योंकि लोगों ने राम मंदिर के नाम पर वोट देने से इनकार कर दिया. संविधान के हाथ लगाने से इनको (बीजेपी) को डर लगने लगा है. अब इन्होंने संविधान को पूजना शुरू कर दिया है, क्योंकि इनको इतना तो समझ आ गया है कि संविधान से आप पंगा नहीं ले सकते हैं."


बता दें कि लोकसभा चुनाव में खास तौर पर महाराष्ट्र में बीजेपी के लिए नतीजे काफी चौंकाने वाले रहे. चुनाव में प्रचार के दौरान इंडिया अलायंस की तरफ से ये दावा लगातार किया गया कि अगर बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी तो संविधान में बदलाव कर देगी.


ये भी पढ़ें


अजित पवार गुट के विधायकों को लेकर शरद पवार का चौंकाने वाला दावा, 'कुछ नेताओं ने मुलाकात...'