Bharat Jodo Yatra: स्वराज इंडिया के नेता योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav) ने नागपुर (Nagpur) में गुरुवार को कहा कि सत्ता के शीर्ष पदों पर बैठे लोग देश के माहौल में जहर घोल रहे हैं. कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुरू होने से पहले यादव ने यात्रा का समर्थन करने वाले नागरिक समाज संगठनों के सदस्यों के साथ यहां जनसभाएं कीं. यादव से एक पत्रकार ने पूछा कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही इस यात्रा का 2024 के आम चुनाव पर क्या असर पड़ेगा.


किसी पार्टी की जीत या हार सुनिश्चित करने के लिए यात्रा का समर्थन नहीं कर रहे- योगेंद्र यादव


इसपर योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav) ने कहा कि नागरिक समाज के कार्यकर्ता किसी पार्टी की जीत या हार सुनिश्चित करने के लिए यात्रा का समर्थन नहीं कर रहे हैं. उन्होंने किसी पार्टी या नेता का नाम लिए बगैर कहा, “हम यहां इसलिए हैं क्योंकि देश के माहौल में जहर घोला जा रहा है और यह बाहर से नहीं घोल जा रहा. (राजनीतिक) सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोग देश में जहर घोल रहे हैं.” यादव ने कहा, “इन लोगों ने अपने दो शासनकालों में इतना जहर घोल दिया है कि इसे खत्म करने में दो पीढ़ियां लग जाएंगी और यही चिंता है, जो हमें यहां लाई है.” उन्होंने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’को अपेक्षा से काफी अधिक समर्थन मिल रहा है.


कांग्रेस को मजबूत करने की राह 
तमिलनाडु के कन्याकुमारी (Kanyakumari) से 7 सितंबर से शुरू हुई कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra)का आज 37वां दिन है. कर्नाटक (Karnataka) के रामपुरा से आज यात्रा की शुरुआत की गई. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय नेता नजर आ रहे हैं. भारत जोड़ो यात्रा की मदद से कांग्रेस खुद को मजबूत करने की राह पर निकली है. साथ ही अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं में भी नया जोश भरने की पूरी कोशिश जारी है. वह लगातार बीजेपी पर निशाना साधने और देश में बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई को लेकर केंद्र सरकार को घेरने का काम कर रही है.


Maharashtra: उद्धव ठाकरे बोले- छगन भुजबल ने शिवसेना नहीं छोड़ी होती तो वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री होते