महाराष्ट्र में NDA को होगा सीटों का फायदा या नुकसान? नतीजों से पहले योगेंद्र यादव ने बताया अपना आंकड़ा
Lok Sabha Elections: राजनीतिक एक्सपर्ट और स्वराज इंडिया के प्रमुख योगेंद्र यादव ने अनुमान लगाया है कि महाराष्ट्र में इस बार लोकसभा चुनाव में एनडीए को 20 सीटों पर नुकसान हो सकता है.
![महाराष्ट्र में NDA को होगा सीटों का फायदा या नुकसान? नतीजों से पहले योगेंद्र यादव ने बताया अपना आंकड़ा Yogendra Yadav Political Expert And Swaraj India Chief on BJP NDA Seats in Maharashtra Lok Sabha Elections महाराष्ट्र में NDA को होगा सीटों का फायदा या नुकसान? नतीजों से पहले योगेंद्र यादव ने बताया अपना आंकड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/30/eecfed08e254caadc310a5b647f0a9b31717080865699129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा की सभी 48 सीटों पर मतदान खत्म होने के बाद अब चुनाव परिणाम को लेकर इंतजार किया जा रहा है. इस बीच हार जीत और नफा नुकसान को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. न्यूज़ तक से बातचीत में राजनीतिक एक्सपर्ट और स्वराज इंडिया के प्रमुख योगेंद्र यादव ने अपने अनुभव से अनुमान लगाया है कि महाराष्ट्र में इस बार एनडीए को 20 सीटों पर नुकसान हो सकता है.
राजनीतिक एक्सपर्ट योगेंद्र यादव ने कहा, ''महाराष्ट्र में मेरी समझ ये है कि यहां एनडीए को 20 सीट का नुकसान होगा. क्योंकि महाराष्ट्र में ये चुनाव था कि असली शिवसेना कौन सी है? ये तो बिल्कुल तय हो गया. मुंबई में आकर तो एकदम फैसला हो गया. असली एनसीपी कौन सी है, उसमें भी शरद पवार का हाथ भारी रहा है''.
महाराष्ट्र में NDA को 20 सीटों का नुकसान- योगेंद्र यादव
उन्होंने आगे कहा, ''महाराष्ट्र में पिछली बार कुल मिलाकर 42 सीट एनडीए को मिली थी लेकिन इस बार 22 से ज्यादा सीट मैं नहीं देख पा रहा हूं. जो 20 सीट का नुकसान है, इसमें बीजेपी का नुकसान सिर्फ 5 सीट का है. 15 सीट का नुकसान गठबंधन के दूसरे साथियों का है. मेरी अपनी समझ है कि सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम अजित पवार की हालत चुनाव के बाद इतनी खराब हो जाएगी कि आप ढूंढते फिरेंगे कि वो कहां हैं.
महाराष्ट्र में बीजेपी को कितनी सीटें?
उन्होंने ये भी कहा, ''बीजेपी को इसलिए भी ज्यादा सीट का नुकसान नहीं होगा क्योंकि पिछली बार की तुलना में उसने ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ा है. तो बीजेपी को मैं 4-5 सीटों का नुकसान मानता हूं.'' बता दें कि महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों के लिए 5 चरणों में मतदान कराए गए हैं. 4 जून को नतीजों का ऐलान किया जाएगा.
महाराष्ट्र में इस बार दो गठबंधन है. महायुति और इंडिया गठबंधन के तहत महाविकास अघाड़ी (MVA). इसमें बीजेपी, सीएम एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना और डिप्टी सीएम अजित पवार की पार्टी एनसीपी है. वहीं उधर एमवीए में शरद पवार की पार्टी एनसीपी (एसपी), उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस शामिल है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)