Yogi Adityanath Death Threat: महाराष्ट्र में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई थी. मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को एक मैसेज आया था जिसमें लिखा था, 'योगी आदित्यनाथ 10 दिन में इस्तीफा दें, वरना बाबा सिद्दीकी जैसा हाल कर देंगे'. इस धमकी भरे मैसेज के बाद से ही मुंबई पुलिस एक्टिव हो गई और ATS को जानकारी दी गई. अब ATS ने जांच में बड़ा खुलासा किया है. 


एटीएस ने जांच में पाया है कि योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाली महिला ठाणे के उल्हासनगर की रहने वाली है और उसका नाम फातिमा है. सूत्रों की मानें तो आरोपी फातिमा मानसिक तौर पर अस्थिर है. 


महिला के घर पहुंची ATS की टीम
मामला संज्ञान में आते ही ATS ने सबसे पहले नंबर के जरिए महिला को ट्रेस किया और उसकी लोकेशन पता की. महिला की लोकेशन उल्हासनगर में पाई गई. इसके बाद एटीएस की एक टीम महिला के घर पहुंची और वहां पूछताछ की गई. इसके बाद आरोपी महिला को पुलिस स्टेशन लाया गया और वहां और सवाल पूछे गए. एटीएस ने यह सारी जानकारी वर्ली पुलिस को दी. 


आरोपी महिला का होगा मेंटल चेकअप
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, महिला की शिनाख्त हो गई है और उसका नाम फातिमा खान बताया गया है. वर्ली पुलिस महिला को मुंबई लेकर आई. महिला को गिरफ्तार नहीं किया गया है. पूछताछ करने के बाद उसे नोटिस दिया गया है. अब महिला के मानसिक स्थिति की जांच के लिए उसका मेंटल चेक अप भी कराया जाएगा.


दी थी बाबा सिद्दीकी जैसा हाल होने की धमकी
मुंबई पुलिस को अज्ञात नंबर से जो मैसेज आया था, उसमें लिखा था कि योगी आदित्यनाथ अगर सीएम पद से इस्तीफा नहीं देंगे तो उनका हाल बाबा सिद्दीकी जैसा कर दिया जाएगा. मालूम हो, दशहरा की रात एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. तब तीन हमलावर उन पर गोली चलाकर फरार हो गए थे. बाबा सिद्दीकी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी. 


यह भी पढ़ें: ‘गृहमंत्री इतने डरे हुए क्यों हैं?’, देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा बढ़ाए जाने पर बोले संजय राउत