Sanjay Raut Reacts on Narayan Rane'c Statement: शिव सेना और बीजेपी के बीच राजनीतिक लड़ाई अब एक नया रूप लेती दिख रही है. दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाती दिख रही हैं. हाल ही में बीजेपी नेता व केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने कहा था कि मातोश्री के 4 लोगों के खिलाफ ईडी ने नोटिस तैयार कर रखे हैं. इसी को लेकर अब शिव सेना सांसद संजय राउत की प्रतिक्रिया सामने आई है. संजय राउत ने कहा कि ये सारी धमकियां बेकार की हैं और पार्टी या उसका कोई नेता इनसे डरने वाला नहीं है.
संजय राउत ने कहा, नारायण राणे धमकी दे रहे हैं कि उनके पास हमारी कुंडली है. धमकियां देना बंद करो. हमारे पास भी आपकी कुंडली है. आप केंद्रीय मंत्री हो सकते हैं लेकिन यह महाराष्ट्र है. यह मत भूलना. हम हैं आपके 'बाप', इसका मतलब आप भली-भांति जानते हैं''. संजय राउत यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि वो किरीट सोमैया द्वारा लगाए गए आरोपों का भी जल्द जवाब देंगे.
उन्होंने कहा, ''आप (किरीट सोमैया) घोटाले के दस्तावेज केंद्रीय एजेंसियों को दें, मैं आपके दे दूंगा. धमकी मत दो, हम नहीं डरेंगे. पालघर में उनके 260 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. यह उनके बेटे के नाम पर है, उनकी पत्नी निदेशक हैं. जांच करनी चाहिए कि उन्हें पैसे कैसे मिले.'' उन्होंने कहा, ''हम महाराष्ट्र में प्रचलित आपराधिक सिंडिकेट को खत्म करेंगे. हम रोजाना एक एक्सपोज करेंगे और इसकी जानकारी देंगे. मुंबई में शुरू हुई रंगदारी की व्यवस्था का पर्दाफाश करने से नहीं कतराएंगे हम.''
ईडी भेजेगी मातोश्री के लोगों को नोटिस
केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता नारायण राणे ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें ‘‘पता’’ चला है कि उपनगर बांद्रा में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास ‘मातोश्री’ के ‘‘चार लोगों’’ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का नोटिस तैयार है. राणे ने ट्वीट किया, ‘‘मुझे पता चला है कि मातोश्री के चार लोगों के लिए प्रवर्तन निदेशालय का नोटिस तैयार है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘लोकसभा सदस्य विनायक राउत के लिए यह खास खबर है. एक बार ऐसा हो गया तो वह और उनके बॉस कहां भागेंगे?’’
यह भी पढ़ें
Dawood Ibrahim: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने दाऊद इब्राहिम के भाई Iqbal Kaskar को किया गिरफ्तार