Maharashtra: कोल्हापुर की पंचगंगा नदी में मगरमच्छों के बीच 5 दिन तक जिंदा रहा युवक, जानें कैसे बची रही जान
Kolhapur News: कोल्हापुर की पंचगंगा नदी में मगरमच्छों के बीच एक 19 वर्षीय युवक 5 दिन तक कीचड़ के बीच फंसा रहा. पैर में फ्रैक्चर होने की वजह से वो कीचड़ से नहीं निकल पाया. आखिरकार उसे बचा लिया गया.
![Maharashtra: कोल्हापुर की पंचगंगा नदी में मगरमच्छों के बीच 5 दिन तक जिंदा रहा युवक, जानें कैसे बची रही जान Young man survived for 5 days among crocodiles in Panchganga river of Kolhapur in Maharashtra Maharashtra: कोल्हापुर की पंचगंगा नदी में मगरमच्छों के बीच 5 दिन तक जिंदा रहा युवक, जानें कैसे बची रही जान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/24/1978cc3b35ebf73bd39f86bf420bb9a01711261987027743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra News: एक कहावत बहुत मशहूर है कि 'जाको राखे साइयां, मार सके ना कोई.' इस कहावत की हकीकत देखने को मिली महाराष्ट्र के कोल्हापुर में. दरअसल, बीती 18 मार्च को आदित्य बंडगर नाम के एक 19 वर्षीय युवक ने पंचगंगा नदी में छलांग लगा दी थी. वह नदी में कीचड़ के बीच मगरमच्छों और जलपक्षियों के झुंड से घिर गया. 5 दिनों तक आदित्य के घुटने कीचड़ में घसे रहे. उसने मदद की भी खूब गुहार लगाई लेकिन उसे कोई बचाने नहीं आया.
आदित्य को खोजने के लिए चलाया सर्च ऑपरेशन
शिरोल तहसील के शिरधोन गांव के रहने वाले आदित्य बंडगर परिवार से झगड़कर घर से निकला था. परिजनों ने जब आदित्य की तलाश की तो उसकी चप्पलें पंचगंगा नदी के पास मिली. जिसके बाद परिवार के लोगों ने कुरुंदवाड पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई. वहीं कुछ ग्रामीण नदी में आदित्य को खोजने के लिए शिरोल तहसील कार्यालय से एक नाव भी ले आए और खुद ही तलाशी अभियान में जुट गए. उन्होंने स्थानीय आपदा बचाव संगठन व्हाइट आर्मी से भी संपर्क किया.
10 फीट गहरे मिट्टी के गड्ढे में फंसा हुआ था आदित्य
व्हाइट आर्मी बचाव दल की मदद से ग्रामीणों ने तलाशी अभियान चलाया. सर्च ऑपरेशन के दौरान ड्रोन का भी इस्तेमाल किया. इस दौरान उन्होंने नदी के किनारे कई बड़े मगरमच्छ भी देखे. काफी खोजबीन के बाद जब वो वापस लौटने लगे तो उन्हें अचानक किसी के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी. जिसके बाद व्हाइट आर्मी बचाव दल के सदस्य वहां पहुंचे तो देखा कि युवक एक लगभग 10 फीट गहरे मिट्टी के गड्ढे में फंसा हुआ था. रस्सी के जरिए युवक को कीचड़ से बाहर निकाला गया.
आदित्य बंडगर के एक पैर में फ्रैक्चर भी था. जब उसे बचाया गया तो वो लगभग बेहोश था. जिसके बाद उसे शिरोल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं लोग इस बात को लेकर आश्चर्य कर रहे है कि 5 दिन तक जलपक्षियों और मगरमच्छों से घिरे होने के बाद आदित्य जीवित रह पाया.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: जातिवाद को लेकर नागपुर में नितिन गडकरी का बड़ा बयान, बोले- 'मैंने फैसला किया है कि...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)