Exclusive: 'पिता को पैसों के लिए मारा, अब...', NCP अजित पवार गुट में शामिल होने के बाद जीशान सिद्दीकी का बड़ा दावा
Zeeshan Siddique News: जीशान सिद्दीकी के मुताबिक मेरे पिता (बाबा सिद्दीकी) ने लोगों के लिए अपनी जान गंवाई. महाराष्ट्र में हमारा परिवार, ऐसा परिवार है जो हर किसी के लिए काम करता है.
Zeeshan Siddique Interview: महाराष्ट्र कांग्रेस को बड़ा झटका देने के बाद एनसीपी अजित पवार गुट में शामिल हुए जीशान सिद्दीकी ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि उनके पिता की हत्या पैसों के लिए हुई. अब कांग्रेस शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के दबाव में काम कर रही है. जीशान सिद्दीकी ने ये भी कहा कि हम दोनों निशाने पर थे, पर पिताजी जाते-जाते मेरी रक्षा कर गए.
बांद्रा ईस्ट से विधायक और एनसीपी नेता जीशान सिद्दीकी ने अपने पिता की बाबा सिद्दीकी को लेकर आगे कहा, "मेरे पिता ने जो लड़ाई अधूरी छोड़ी थी, मैं उसे पूरा करूंगा. मैंने अपने पिता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में मुंबई पुलिस को हर जानकारी दी है."
My father lost his life protecting and saving the lives and homes of poor innocent people. Today, my family is broken but his death must not be politicised and definitely not go in vain.
— Zeeshan Siddique (@zeeshanBabaS) October 17, 2024
I NEED JUSTICE, MY FAMILY NEEDS JUSTICE!
'उनके सपनों को पूरा करूंगा'
एनसीपी अजित पवार गुट के नेता जीशान सिद्दीकी के मुताबिक, "मेरे पिता की हत्या के पीछे कोई न कोई कारण होगा. मेरे रगों में भी उनका खून ही है. मेरे पिता ने मेरी परवरिश ऐसी की है कि कोई भी चीज मैं छोड़ूंगा नहीं. मैं उनके सपनों को पूरा करूंगा."
'मेरे पिता ने लोगों के लिए गंवाई जान'
एबीपी न्यूज से बातचीत में उन्होंने कहा कि अपने पिता की हत्या के बारे में मैंने एक्स पोस्ट पर सभी से जानकारी साझा कर रहा था. मेरे पिता (बाबा सिद्दीकी) ने लोगों के लिए अपनी जान गंवाई. हमारा परिवार, ऐसा परिवार है जो हर किसी के लिए काम करता है. कुछ ऐसे लोग हैं जो पैसों के लिए किसी का घर बर्बाद कर देते हैं. मुझे उम्मीद है कि मेरे परिवार को न्याय मिलेगा.