'सोमवार को खुद को धर्मनिरपेक्ष बताते हैं, मंगलवार को...', कांग्रेस MLA जीशान सिद्दीकी ने उद्धव गुट को घेरा
Maharashtra Politics: संसद में वक्फ संशोधन विधेयक के पेश होने के दौरान शिवसेना यूबीटी के सांसद वहां मौजूद नहीं थे. इस पर कांग्रेस के विधायक जीशान सिद्दीकी ने सवाल उठाए.
Maharashtra News: बाबा सिद्दीकी के बेटे और महाराष्ट्र के कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी (Zeeshan Siddique)ने उद्धव ठाकरे की शिवसेना-यूबीटी पर धर्मनिरपेक्षता को लेकर तंज कसा है. जीशान ने कहा कि शिवसेना-यूबीटी दिन के हिसाब से धर्मनिरपेक्ष और गैर-धर्मनिरपेक्ष बन जाती है.
जीशान सिद्दीकी ने कहा कि शिवसेना-यूबीटी का धर्मनिरपेक्षता के मामले में ऑड-ईवन चल रहा है. जीशान ने 'एक्स' पर लिखा, ''शिवसेना यूबीटी की स्थिति ऐसी है कि सोमवार को कहते हैं कि हम धर्मनिरपेक्ष हैं और मंगलवार को कहते हैं कि हम धर्मनिरपेक्ष नहीं हैं. हर दूसरे दिन ऑड-ईवन रूल चल रहा है.'' जीशान ने पूछा कि आज संडे हैं तो आज धर्मनिरपेक्ष हैं या गैर-धर्मनिरपेक्ष हैं?
मुसलमानों को हल्के में लेना बंद करें- जीशान
तीन दिन पहले भी जीशान ने उद्धव गुट पर हमला करते हुए कहा था. जीशान ने तब वक्फ बोर्ड को लेकर केंद्र की ओऱ से लाए गए विधेयक के संबंध में ट्वीट कर उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा था. जीशान ने 'एक्स' पर लिखा, ''शिवसेना-यूबीटी उम्मीद करती है कि मुसलमान आंखें बंद कर उनकी पाखंडी पार्टी को वोट करें, लेकिन जब वक्फ बोर्ड के खिलाफ संसद में विधेयक लाया गया तो उनके सांसद या तो वॉक आउट कर गए या गैरहाजिर थे. गुड़ खाए पर गुलगुले से परहेज. मुसलमानों को हल्के में लेना बंद करें.''
कांग्रेस में बागी तेवर दिखा चुके हैं जीशान
बता दें कि कांग्रेस और शिवसेना-यूबीटी महाविकास अघाड़ी और इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं. इसके बावजूद जीशान उद्धव ठाकरे की पार्टी पर हमलावर हैं. दरअसल, लोकसभा चुनाव से पहले जीशान ने बागी तेवर दिखाए थे. तब जब उन्हें मुंबई युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था. तब जीशान सिद्दीकी ने कहा था कि वह (कांग्रेस) खुद को अल्पसंख्यकों का अन्नदाता बताती है बल्कि उसे अल्संख्यकों के नाम पर ढोंग करना बंद करना चाहिए.
विधायक जीशान ने कहा कि हमारे नाम के आगे सिंह या सिंधिया नहीं बल्कि सिद्दीकी है इसलिए ऐसा बर्ताव किया जा रहा है बिना किसी बातचीत के मुझे इस पद से हटा दिया गया है.
ये भी पढ़ें- ठाणे की सड़क पर आई उद्धव बनाम राज ठाकरे की लड़ाई! संजय राउत बोले- 'ये सब अहमदशाह अब्दाली...'