Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी बिसात बिछने लगी है. हर पार्टी अपने-अपने हिसाब से रणनीति बनाने में जुटी है. इस बीच खबर है कि कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की पार्टी एनसीपी में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने सोमवार (19 अगस्त) को अजित पवार की तारीफ भी की है.


कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी ने कहा, ''अजित दादा हमारे डिप्टी सीएम हैं और हजारों बहनें उन्हें राखी बांधने का इंतजार कर रही हैं. मुझे बहुत खुशी है कि वह मेरे चुनावी क्षेत्र में आए हैं.''






जीशान सिद्दीकी कब करेंगे एनसीपी ज्वाइन?


जब उनसे पूछा गया कि क्या वो आज एनसीपी ज्वाइन कर रहे हैं? इस सवाल पर उन्होंने कोई साफ तौर से जबाव नहीं दिया. उन्होंने कहा कि ज्वाइन करने की बात नहीं है, वो हमारे राज्य के डिप्टी सीएम हैं और गर्व की बात है कि वो हमारे क्षेत्र में पहुंचे. 


कांग्रेस की रैली में मुझे नहीं बुलाया गया- जीशान सिद्दीकी


कांग्रेस की रैली में नहीं बुलाने के सवाल पर जबाव देते हुए उन्होंने कहा, ''मुझे नहीं बुलाया गया था.'' उन्होंने आगे कहा कि अजित दादा आए और हम सब उनका स्वागत करने के लिए सड़कों पर उतरे.'' 


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को मुंबई में आयोजित होने वाली डिप्टी सीएम अजित पवार की 'जन सम्मान' यात्रा में जीशान सिद्दीकी को पोस्टर्स भी देखे गए हैं. हालांकि कांग्रेस ने अभी तक उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है. ऐसी अटकलें हैं कि वो आज ही एनसीपी का दामन थाम सकते हैं.


इससे पहले इसी साल फरवरी के महीने में जीशान सिद्दीकी के पिता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी एनसीपी में शामिल हो गए थे. उन्होंने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को झटका दिया था. सियासी गलियारों में अब इस बात की संभावना जताई जा रही है कि उनके बेटे जीशान सिद्दीकी अब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस का साथ छोड़ सकते हैं.


ये भी पढ़ें:


'प्रधानमंत्री के पास कोई डिग्री नहीं, लेकिन...', संजय राउत का पीएम मोदी पर हमला, अमित शाह पर भी दिया बयान