ABP Shikhar Sammelan: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में उनके बेटे जीशान सिद्दीकी ने एबीपी शिखर सम्मेलन में खुलकर बात की. जीशान सिद्दीकी ने कहा कि हमें रातों को नींद नही आती है. घर मे मम्मी और बहन हमेशा पूछती रहती हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सलमान खान उनके परिवार के साथ खड़े हैं.


शिखर सम्मेलन के दौरान जीशान सिद्दीकी ने आगे कहा, "मेरे पिता से मुझे ताकत मिल  रही है इसलिए आपके पास बैठा हूं. पापा की कमी जीवन में हमेशा रहेगा. सलमान भाई दोस्त से ज्यादा परिवार के साथ खड़े हैं. सलमान भाई फोन करके हालचाल पूछते हैं.


'जाते-जाते पापा ने मुझे बचाया'
बाबा सिद्दीकी की हत्या के दिन की कहानी बताते हुए कहा कि पुलिस ने कहा मैं जल्दी गाड़ी में बैठ गया इसलिए वे मुझे गोली नहीं मार पाए अगर मैं पापा को छोडने जाता तो शायद मैं आपके पास आज नहीं बैठा होता. पापा जाते जाते भी मुझे बचाया है.


'अजित दादा ने दिया मौका'
वहीं चुनाव लड़ने को लेकर जीशान सिद्दीकी ने कहा कि अजीत दादा ने मुझे चुनाव लड़ने का मौका दिया. बता दें कि हाल ही में जीशान सिद्दीकी ने कांग्रेस छोड़ एनसीपी अजित पवार गुट का दामन थामा था. इसके बाद पार्टी ने उन्हें बांद्रा ईस्ट से चुनावी मैदान में उतारा है.


टिकट कटने से हुए नाराज
बता दें कि साल 2019 के विधानसभा चुनाव में जीशान सिद्दीकी इस सीट से कांग्रेस के टिकट पर पहली बार चुनाव लड़े और विधायक बने. वह महाराष्ट्र विधानसभा में पहुंचने वाले युवा विधायक थे. साल 2021 में उन्हें युवा कांग्रेस का अध्यक्ष भी बनाया गया था. नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उनका टिकट काट लिया गया तो वह नाराज हो गए.


ये भी पढ़ें


Exclusive: 'महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सबसे भरोसेमंद चेहरा', बेटे आदित्य ठाकरे ने किया दावा