Maharashtra News: कांग्रेस ने जीशान सिद्दीकी (Jishan Siddique) को मुंबई यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटा दिया. इसके एक दिन बाद यानी गुरुवार को जीशान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कांग्रेस पर अल्पसंख्यकों का भला करने का ढोंग करने का आरोप लगाया. जीशान ने पार्टी पर अपनी अनदेखी का भी आरोप लगाया और साथ ही दावा किया कि राहुल गांधी के इर्द-गिर्द मौजूद लोग ही पार्टी को खत्म करना चाहते हैं.
मेरे लिए ऑप्शन खुले हुए हैं- जीशान
जीशान सिद्दीक ने कहा कि वो अब अपने कार्यकर्ताओं से बात करेंगे और आगे का फैसला लेंगे. उन्होंने कहा कि उनके लिए ऑप्शन खुले हुए हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से उनके साथ बर्ताव किया गया उसे यह पता चलता है कि कांग्रेस पार्टी को उनकी जरूरत नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि राहुल गांधी अच्छे नेता हैं लेकिन उनकी टीम के लोगों ने पार्टी खत्म करने की सुपारी ले रखी है. राहुल गांधी के टीम में सब भ्रष्टाचारी भरे हुए हैं. इसके साथ ही कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे पिता समान है लेकिन उनके हाथ बंधे हुए हैं. उन्होंने कहा, "मुझे किसी व्यक्ति विशेष से नाराजगी नहीं है. मुझे संगठन से नाराजगी है. पार्टी में हमें सुनने वाला कोई नहीं है. मैं अभी कांग्रेस में रहूंगा या नहीं रहूंगा इसका जवाब मेरे पास अभी नहीं है. अगर यही सवाल आपने मुझे एक हफ्ते पहले पूछा होता तो मेरा सवाल हां होता."
'मेरे नाम के आगे सिद्दीकी इसलिए ऐसा बर्ताव'
जीशान, बाबा सिद्दीकी के बेटे हैं. बाबा सिद्दीकी ने कुछ दिन पहले ही कांग्रेस छोड़ अजित पवार के गुट की एनसीपी ज्वाइन कर ली थी. जीशान ने इस मुद्दे पर भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात की और उन तमाम नेताओं के नाम लिए जिनके रिश्तेदार तो दूसरी पार्टी में थे लेकिन वह खुद कांग्रेस का सदस्य थे. जीशान ने कहा कि हमारे नाम के आगे सिंह या सिंधिया नहीं बल्कि सिद्दीकी है इसलिए ऐसा बर्ताव किया जा रहा है बिना किसी बातचीत के मुझे इस पद से हटा दिया गया है.
'कांग्रेस को अल्पसंख्यकों के नाम पर ढोंग बंद करना चाहिए'
जीशान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''मैंने हमेशा कहा है कि मैं कांग्रेस पार्टी में ही हूं. मेरे पिता जब एनसीपी अजीत पवार गुट में शामिल हुए थे. उस वक्त भी मैंने कहा था कि मैं कांग्रेस पार्टी में हूं. अपनी बात इतनी स्पष्ट तरीके से रखने के बाद भी मुझे मुंबई यूथ कांग्रेस पद से हटाया गया ये दुर्भाग्यपूर्ण है.'' हालांकि जीशान ने कहा कि वह अब अपने विकल्प पर विचार करेंगे. जीशान ने कहा, '' एक सप्ताह पहले तक मैं अपनी बात पर कायम था कि मैं कांग्रेस में रहूंगा लेकिन जैसा बर्ताव हो रहा है तो यह साफ है कि उनको अल्पसंख्यकों की जरूरत नहीं है तो हमें भी अपने विकल्प देखने पड़ेंगे.'' जीशान ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वह खुद को अल्पसंख्यकों का अन्नदाता बताती है बल्कि उसे अल्संख्यकों के नाम पर ढोंग करना बंद करना चाहिए.
कांग्रेस को हम जैसे लोगों की वैल्यू नहीं- जीशान सिद्दीकी
विधायक जीशान ने कहा, ''मुझे करीब 90 हजार वोट मिला था. उसके बाद मुझे मुंबई यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया था. अगर इतना सब कुछ करने के बाद भी अगर कांग्रेस को हम जैसे लोगों की वैल्यू नहीं है तो ये दुर्भाग्यपूर्ण है. कांग्रेस पार्टी हमेशा कहती है कि हम हमेशा मुस्लिम समाज के साथ है. माइनॉरिटी के साथ थे. लेकिन जितना कम्युनलिज्म कांग्रेस पार्टी के अंदर है उतना कहीं नहीं है. अभी तक मुंबई कांग्रेस का अध्यक्ष मुस्लिम को क्यों नहीं बनाया गया. अगर कांग्रेस पार्टी को मुस्लिम से इतना प्रॉब्लम है तो फिर ढोंग क्यों रचा जा रहा है? ''
ये भी पढ़ें- विपक्ष के इस बड़े नेता ने मनोज जरांगे को दी लोकसभा चुनाव लड़ने की सलाह, सीट भी बताया