Maharashtra News: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) ने कुछ दिन पहले कांग्रेस छोड़कर अजित पवार (Ajit Pawar) के गुट वाली एनसीपी ज्वाइन कर ली थी. बाबा के फैसले का असर उनके बेटे के राजनीतिक करियर पर पड़ता नजर आ रहा है. दरअसल, उनके बेटे जीशान सिद्दीकी (Zeeshan Siddique) कांग्रेस की युवा शाखा की मुंबई इकाई के अध्यक्ष थे जिन्हें इस पद से हटा दिया गया है. कांग्रेस के फैसले पर जीशान की प्रतिक्रिया आई है और उन्होंने आरोप लगाया है कि बिना किसी आधिकारिक सूचना के उन्हें इस पद से हटा दिया गया. 


उधर, मंगलवार को भारतीय युवा कांग्रेस (आईवाईसी) के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने बयान जारी कर जीशान सिद्दीकी के स्थान पर युवा संगठन की मुंबई इकाई के अध्यक्ष पद के लिए अखिलेश यादव के नाम की घोषणा की. इससे पहले वह शहर में पार्टी की छात्र शाखा एनएसयूआई के प्रमुख रह चुके हैं. श्रीनिवास ने मुंबई युवा शाखा में यादव के अलावा आईवाईसी के पूर्व सचिव सहित आठ पदाधिकारियों को भी नियुक्त किया है. 


पिता बाबा सिद्दीकी ने भले ही पार्टी बदल ली हो लेकिन बेटे जीशान ने ऐसा कोई फैसला नहीं किया था और वह कांग्रेस में बने हुए थे. वह मुंबई में बांद्रा (पूर्व) सीट से पहली बार विधायक निर्वाचित हुए थे. पद से हटाए जाने पर जीशान सिद्दीकी ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपनी निराशा जाहिर की. उन्होंने कहा कि पार्टी ने बिना किसी आधिकारिक सूचना के उन्हें पद से हटा दिया.






पैरवी से नहीं मिला था पद- जीशान
जीशान सिद्दीकी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ''मुझे मुंबई युवा कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने के लिए 88,517 वोट प्राप्त हुए थे, जो मुंबई युवा कांग्रेस के इतिहास में सबसे अधिक है. यह कोई नामांकित पद नहीं है जो मुझे नेताओं की पैरवी करने या उनकी हां में हां मिलाने से मिला. मुझे चुनाव प्रक्रिया में सबसे अधिक अंतर से चुना गया है.'' कांग्रेस विधायक ने कहा कि उन्होंने संगठन को 12 साल दिए हैं और जल्द ही क्षेत्र के विकास पर मीडिया को संबोधित करेंगे.


जीशान ने फैसले को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
जीशान सिद्दीकी ने आगे कहा, ‘‘संगठन को 12 साल देने और तीन बार चुनाव लड़ने के बाद भी यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुझे पद से हटाने के बारे में पार्टी से कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली, मुझे इस बारे में मीडिया और सोशल मीडिया से पता चला. मैं उन 88,517 (युवा कांग्रेस सदस्यों) के प्रति जवाबदेह हूं जिन्होंने मुझे वोट दिया और मैं जल्द ही इस बारे में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करूंगा.’’


ये भी पढ़ें- Buldhana: महाराष्ट्र के बुलढाणा में मरीजों को सड़क पर लिटाया, पेड़ से स्लाइन की बॉटल बांध किया इलाज