Maharashtra News: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हुए हमला मामले को कुछ लोग हिंदू-मुस्लिम एंगल से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. इस पर एनसीपी नेता जीशान सिद्दीकी ने कहा, ''ये एंगल देना सही नहीं होगा, कानून व्यवस्था का मामला जरूर है. उसे मुंबई में खासकर बांद्रा में देखना चाहिए कि क्यों हो रहा है. कम्युनल एंगल देना सही नहीं है.''


जीशान सिद्दीकी ने मीडिया से बातचीत में कहा, ''जब किसी की जान जाती है. मैं समझता हूं कि मेरे परिवार में हुआ है, किसी पर हमला हुआ है तो यह नहीं देखता कि वह हिंदू है या मुसलमान है. देश के हर नागरिक की सुरक्षा होना चाहिए. और कानून-व्यवस्था को बरकरार रखना चाहिए."


मुंबई में पहले जैसी नहीं रही कानून व्यवस्था- जीशान


एनसीपी नेता ने कहा, ''कनून व्यवस्था जो पहले बांद्रा और मुंबई की थी अब वैसी नहीं रही. बहुत सारे लोग सवाल उठा रहे हैं. कुछ जरूर करना चाहिए. यकीन है कि हमारी सरकार के सीएम और गृह मंत्री इस पर कठोर से कठोर कदम उठाएंगे.''






अक्टूबर में जीशान के पिता और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्याकर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने अब तक 26 लोगों को गिरफ्तार किया है और तीन लोग फरार हैं. हमलावरों के तार गुजरात की जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ रहे हैं. 


पिता पर हमले के बाद अस्पताल आए थे फडणवीस - जीशान


जीशान सिद्दीकी ने अपने पिता के साथ हुए वारदात का जिक्र करते हुए कहा, ''सीएम फडणवीस पिता के अजीज दोस्त रह चुके हैं. पिताजी पर जब हमला हुआ तो वह खुद भी तत्कालीन सीएम एकनाथ शिंदे के साथ अस्पताल आए थे. अजित दादा भी आए थे. देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि जीशान तू बिल्कुल भी फिक्र मत कर तुम्हारे पिता के अलावा बाबा मेरा दोस्त भी रह चुका है.''


ये भी पढ़ें- Saif Ali Khan: आखिरी बार बांद्रा स्टेशन के पास दिखा सैफ पर हमला करने वाला आरोपी, सामने आया वीडियो