Baba Siddique Murder Case News: कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी (Jeeshan Siddique) ने अपील की है कि उनके पिता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्या के मामले में राजनीति ना की जाए. जीशान सिद्दीकी ने कहा कि मुझे और मेरे परिवार को इस मामले में न्याय चाहिए. बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में मुंबई पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है और बाकी आरोपियों की तलाश चल रही है.


बाबा सिद्दीकी की हत्या जीशान के ऑफिस के बाहर हुई थी. जीशान सिद्दीकी ने आज पुलिस कमिश्नर के ऑफिस जाकर उनसे मुलाकात की. उन्होंने बुधवार को भी मुंबई क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट कमिश्नर से मुलाकात की थी.


मेरा परिवार पूरी तरह टूट गया - जीशान
जीशान सिद्दीकी ने 'एक्स' पर लिखा, ''मेरे पिता ने गरीब निर्दोष लोगों और उनके घरों को बचाने के लिए अपनी जान दी है. आज, मेरा परिवार पूरी तरह टूट गया लेकिन मौत पर राजनीति नहीं होनी चाहिए और ना ही इसे भूला जाना चाहिए. मुझे न्याय चाहिए, मेरे परिवार को न्याय चाहिए.''






बाबा सिद्दीकी, अजित पवार की एनसीपी के बड़े नेता थे. वह कांग्रेस में रहते हुए महाराष्ट्र के मंत्री भी रहे थे लेकिन इसी साल उन्होंने एनसीपी ज्वाइन कर ली थी. बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ने ली है. जिस व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जिम्मेदारी ली थी. पुलिस उसकी तलाश कर रही है जबकि उसके भाई को गिरफ्तार किया जा चुका है जिसके बारे में कहा जाता है कि उसने ही शूटर्स को गन मुहैया कराई थी. 


अब तक की जांच में ये बातें आईं सामने
पुलिस ने अब तक की जांच में पाया है कि हत्या की साजिश तीन महीने पहले पुणे में बननी शुरू हुई थी. एक महीने से शूटर्स बाबा सिद्दीकी की रेकी कर रहे थे. ये शूटर्स कई बार बिना बंदूक लिए बाबा सिद्दीकी के घर के पास भी गए थे. पकड़े गए चार आरोपियों में से एक ने मुंबई में किराए का मकान लेकर बाकी आरोपियों को अपने पास  बुलाया था. 


ये भी पढ़ें- सलमान खान के घर फायरिंग मामले में फडणवीस ने अमित शाह से की बात, क्या चाहती है मुंबई पुलिस?