Zeeshan Siddiqui: बाबा सिद्दीकी के विधायक बेटे जिशान सिद्दीकी पर कांग्रेस का एक्शन, इस पद से हटाया
Mumbai Zeeshan Siddiqui: बाबा सिद्दीकी कुछ दिन पहले कांग्रेस से इस्तीफा देकर अजित पवार गुट की एनसीपी में शामिल हो गए थे. इसके बाद कांग्रेस ने उनके बेटे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.
Zeeshan Siddiqui News: जीशान सिद्दीकी को मुंबई यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाया गया. इस महीने की शुरुआत में जीशान सिद्दीकी के पिता बाबा सिद्दीकी कांग्रेस छोड़कर अजित पवार गुट एनसीपी में शामिल हो गए थे. बाबा सिद्दीकी के विधायक बेटे जिशान सिद्दीकी पर कांग्रेस ने कार्रवाई की है. जिशान की जगह अखिलेश यादव को मुंबई यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है.
जीशान सिद्दीकी वर्तमान में बांद्रा (पूर्व) से विधायक हैं. बाबा सिद्दीकी के पार्टी छोड़ने से पहले उन्होंने उनके साथ अजित पवार और अन्य नेताओं से मुलाकात की थी. सिद्दीकी ने फरवरी के पहले हफ्ते में कांग्रेस छोड़ दी थी. मुंबई कांग्रेस के एक प्रमुख मुस्लिम चेहरे, सिद्दीकी ने उस समय मंत्री के रूप में भी काम किया था जब कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन महाराष्ट्र में सत्ता में था. अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी, शिवसेना के नेतृत्व वाली महायुति सरकार का एक घटक है, जिसमें बीजेपी भी शामिल है.
कांग्रेस पार्टी की ओर से मंगलवार देर रात इस संबंध में सर्कुलर जारी किया गया. अखिलेश यादव को मुंबई यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष चुना गया है. युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी. वी उन्होंने संगठन में बदलाव किया है. देश के विभिन्न राज्यों में पदाधिकारियों में बदलाव किया गया है और नए चेहरों को मौका दिया गया है. दिल्ली, गोवा, अंडमान निकोबार, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, त्रिपुरा और मुंबई प्रदेश युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों में भी बदलाव किया गया है.
कुछ दिन पहले जीशान सिद्दीकी के पिता बाबा सिद्दीकी एनसीपी में शामिल हुए थे. इसके बाद से ही चर्चा है कि जीशान भी कांग्रेस छोड़ देंगे. पिछले कुछ दिनों में वह कांग्रेस की बैठकों में भी शामिल नहीं हुए. इसी पृष्ठभूमि में कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने जीशान के खिलाफ कार्रवाई की. तो अब देखना होगा कि जीशान सिद्दीकी कब तक कांग्रेस में रहते हैं.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: मुंबई के दो दिवसीय दौरे पर आएंगे जेपी नड्डा, लोकसभा चुनाव को लेकर करेंगे अहम बैठक