Latur News: महाराष्ट्र के लातूर (Latur) में कम से कम 252 जिला परिषद स्कूलों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (PM-SHRI)  योजना के तहत विकसित किया जाएगा. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.


'5 साल के लिए हर स्कूल को मिलेंगे 1.88 करोड़'
वंदना फुताने, शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक अनुभाग) ने कहा कि अधिकारियों ने 349 स्कूलों के बारे में जानकारी इकट्ठा की थी और इनमें से 252 का चयन जिला नोडल समिति द्वारा किया गया है. उन्होंने बताया कि  योजना के तहत प्रत्येक चयनित स्कूल को 5 साल के लिए 1.88 करोड़ रुपये प्रदान किए जाएंगे और इन स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP-2020) लागू की जाएगी.


'छात्रों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा देना योजना का उद्देश्य'


अधिकारी ने बताया कि केंद्र ने सितंबर 2022 में एनईपी के प्रावधानों को लागू करने, उत्कृष्ट बुनियादी ढांचा सुविधाएं, पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराने, एक बेहतर शैक्षिक वातावरण बनाने और छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली वैश्विक शिक्षा प्रदान करने के लिए PM-SHRI योजना शुरू की थी.एक समझौते के तहत योजना का 60 प्रतिशत खर्चा केंद्र और 40 प्रतिशन राज्य सरकार वहन करेगी. अधिकारी ने बताया कि योजना को लागू करने के लिए जिला एवं नगर निगम स्तर पर क्रमश: जिला परिषद सीईओ एवं नगर आयुक्त के अधीन समितियों का गठन किया जायेगा.


'स्कूलों को किया जाएगा अपग्रेड'


वंदना फुताने ने कहा कि इस योजना में पूर्व छात्र भी भाग लेंगे और उन्हें शैक्षिक सहायता भी प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा कि स्कूल छोड़ने वाले छात्रों को फिर से स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा. कि इस पहल के तहत स्कूल अनुकूल तरीके से छात्रों को अनुभवात्मक शिक्षा प्रदान करेंगे और छात्रों का मूल्यांकन उनकी वैचारिक समझ और जीवन और योग्यता में ज्ञान के अनुप्रयोग के आधार पर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि योजना के तहत स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा, स्कूलों में कंप्यूटर, लैब और खेल सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.


यह भी पढ़ें:


Maharashtra Politics: प्याज की गिरती कीमतों पर विपक्ष ने उठाई चर्चा की मांग, परिषद की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित