महाराजगंज, एबीपी गंगा। महाराजगंज में एक अधेड़ को खंभे से बांधकर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि उसने वन विभाग को गांव के कुछ लोगों द्वारा लकड़ी काटने की सूचना दी थी. यही वजह है कि गांव के कुछ लोग उसे खंभे में रस्‍सी से बांध कर उसकी पिटाई कर रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पीडि़त युवक ने पुलिस को तहरीर दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.यूपी के महाराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र की ये घटना है. यहां मानिक तालाब गांव के रहने वाले हरिश्‍चन्‍द्र को कुछ लोगों ने पीटा.


दरअसल, जंगल से लकड़ी काटने की सूचना वन विभाग को देना एक शख्स को महंगा पड़ गया. दबंगो ने उस शख्स को रस्सी से बांध कर पिटाई कर दी. किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया. यह वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग एक अधेड़ को लोहे के पाइप में बांधकर पीटते दिख रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी भी कर ली है.


पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह साजवान ने बताया कि जंगल से लकड़ी काटने की सूचना के बाद अधेड़ को नाराज लोग खंभे में बांधकर पीट रहे हैं. इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ेंः


प्रयागराजः दो सगे भाइयों की मिली लाश, इलाके में हडकंप, पुलिस छान-बीन में जुटी

अमेठीः कोतवाली से रात में गायब हुई नाबालिग लड़की, पुलिस टीम तलाश में जुटी