गाजियाबाद, एबीपी गंगा। गाजियाबाद पुलिस क्या पुलिस स्टेशन में लाने के बाद लोगों को करती है प्रताड़ित, क्या वह मांगती है पैसा ?. जब नहीं दे पाता आदमी तो वह क्या करता है थाने में आत्महत्या का प्रयास ?. यह हम नहीं कह रहे यह गाजियाबाद में बीते शाम जो हुआ उसकी हकीकत बयां कर रहे हैं. पति पत्नी के मामूली झगड़े में लाए गए एक शख्स ने थाने में आत्महत्या का प्रयास किया और जब उसे अस्पताल ले जाया गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. तो क्या यह आरोप साबित नहीं होते हैं ?


दरअसल, गाजियाबाद के विजय नगर थाने के पुलिसकर्मियों पर प्रताड़ना का आरोप है. अब उसके घर में मातम पसरा हुआ है. मामला, कुछ यूं है कि यहां देर शाम एक महिला ने डायल 112 पर कॉल की. उसने आरोप लगाया कि उसका पति शराब के नशे में उसको और उसके बेटे को पीट रहा है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस आरोपी को थाने ले आई और उसे हवालात में बंद कर दिया. यहां उसने खुदकुशी कर ली.


उठते सवाल
थाने में खुदकुशी के बाद पुलिस पर कई तरह के आरोप लग रहे हैं. लेकिन सच क्या है इसका सामने आना जरूरी है. पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं कि अगर इस मामले में पुलिस सही तो वह क्यों मृतक की पत्नी और उसके परिवार को मीडिया से छिपा कर ले गई.


ये भी पढ़ेंः


पीलीभीतः साइकिल पर असम से चलकर उत्तराखंड पहुंचेंगे पंकज, जानिए क्यों कर रहे हैं ऐसा

कोरोना से लड़ाईः पीएम मोदी ने की 7 राज्यों के सीएम से बात, यूपी के लिए कही ये बात