यूपी: रायबरेली में पुलिस हिरासत में युवक की मौत, एसएचओ सस्पेंड
यूपी के रायबरेली में पुलिस हिरासत के दौरान एक युवक की मौत हो गई. इस मामले में फिलहाल, एसएचओ को निलंबित किया गया है.
रायबरेली, एजेंसी। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में 19 वर्षीय युवक की कथित तौर पर पुलिस हिरासत में मौत हो गई है. जिसके बाद इस मामले में एक पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने दावा किया है कि मोहित उर्फ मोनू की अचानक तबीयत बिगड़ने के चलते मौत हो गई. हालांकि, जिला प्रशासन ने मामले की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं.
रायबरेली पुलिस ने एक बयान में कहा, 'मोटरसाइकिल चोरी के मामले में मोनू को पूछताछ के लिए रविवार को लालगंज पुलिस थाने में बुलाया गया था। पुलिस थाने में अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे जिला अस्पताल ले जाया गया.'
पुलिस ने दावा किया, 'रविवार को मोनू की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.' वहीं, मृतक की मां राजपति ने वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत देकर आरोप लगाया कि पुलिस हिरासत में हुई बर्बर पिटाई से उनके बेटे की मौत हुई.
लालगंज पुलिस थाने के बाहर सोमवार को विरोध-प्रदर्शन के लिए भी भीड़ एकत्र हुई. बयान के मुताबिक, मामले में पृथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर लालगंज थाने के प्रभारी (एसएचओ) हरिशंकर प्रजापति को निलंबित कर दिया गया.
ये भी पढ़ेंः
यूपीः लॉकडाउन तोड़ने के आरोप में 19 लोग गिरफ्तार, 2134 वाहनों का कटा चालान
यूपी में अब अब और तेज होगी कोरोना जांच, सीएम योगी ने किया 13 नई लैब्स का लोकार्पण