अलीगढ़. यूपी के अलीगढ़ में नगर निगम की लापरवाही एक शख्स पर भारी पड़ी है. गड्ढे में गिरने से शख्स की मौत हो गई है. घटना उस वक्त हुई जब शख्स सुबह दूध लेकर वापस मोटरसाइकिल से घर की तरफ जा रहे थे. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने जाम लगा दिया. मृतक घर में अकेला कमाने वाला था. स्थानीय निवासी मृतक के परिजनों के लिए सहायता की मांग कर रहे हैं.


मृतक का नाम राजीव गुप्ता था. दिल्ली गेट थाना क्षेत्र के रहने वाले राजीव गुप्ता रोजाना महेंद्र नगर में दूध लेने जाया करते थे. महेंद्र नगर की सड़क पर नगर निगम सीवर लाइन डलवा रहा है. जिसकी वजह से पूरी सड़क पर बीच में गड्ढे हुए पड़े हैं. रविवार सुबह राजीव गुप्ता दूध लेकर वापस घर जा रहे थे इस दौरान उनकी बाइक एक गड्ढे में फंस गई. बाइक निकालने के चक्कर में वो गड्ढ में गिर गए. जिसके कारण उनकी मौत हो गई. वहां मौजूद कुछ लोगों ने मौके पर पहुंच कर देखा जिसके बाद उनको उठाकर अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और स्थानीय लोगों की मदद से नगर निगम की लापरवाही के कारण जाम लगा दिया.


परिवार के लिए मुआवजे की मांग
स्थानीय लोगों का कहना है कि गड्ढे खोदने से एक बड़ा हादसा हुआ है. नगर निगम की पूरी लापरवाही है. मृतक के परिवार के लिए मुआवजा और नौकरी दिए जाने की मांग की है.


काफी देर जाम लगाने के बाद मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी दोनों पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया. सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि जल निगम के द्वारा जो पाइप लाइन खोदी गई थी उसकी वजह से एख शख्स की मौत हो गई है.


ये भी पढ़ें:



मेरठ: ओडिशा से तस्करी कर लायी जा रही पांच करोड़ की चरस पकड़ी गई, रोडवेज बस से बरामद हुई बड़ी खेप


महराजगंज: अगवा किये गये मासूम का शव मिला, कातिल निकला नाबालिग चाचा, मांगी थी 50 लाख की फिरौती