गाजियाबाद, एबीपी गंगा। गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद इलाके के मोहन नगर चौराहे पर एक टैक्सी में शव मिलने से सनसनी फैल गई है. शव आज सुबह तकरीबन 9:00 बजे मिला है. पुलिस जब सूचना पर पहुंची तो टैक्सी में एक युवक था. जिसकी नाक और मुंह से खून बह रहा था. अब यह हादसा है या हत्या इसकी जांच पुलिस कर रही है. ऐसा लगने लगा है कि यह इलाका शवों का डंपिंग ग्राउंड बन गया है क्योंकि कुछ दिन पहले यहीं पर एक महिला का शव सूटकेस में मिला था.
दरअसल, गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद इलाके में मोहननगर चौराहा पर आज फिर एक शव बरामद हुआ. टैक्सी स्विफ्ट डिजायर में एक अधेड़ उम्र के शख्स का शव मिला है. लोगों ने जब कार में एक आदमी को देखा तो उसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस जब मौके पर पहुंची और कार को खोला गया तो उसमें एक शख्स पड़ा था. जिसके नाक और मुंह से खून निकला था. जब उस शख्स को निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
मृतक की पहचान नहीं
पुलिस अभी तक मरने वाले की पहचान नहीं कर पाई है. पुलिस गाड़ी के नंबर से और मृतक के पास मिले कागजों से उसके पहचान की कोशिश करने में जुटी है. साथ ही पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. जिससे इसकी मौत का कारण पता चल सकता है.
कुछ दिन पहले मिली थी महिला की लाश
बता दें कि जहां यह शव मिला है, वह मोहन नगर चौराहा कहलाता है और यह गाजियाबाद के सबसे व्यस्त चौराहों में से एक है. पुलिस को भी कई सवाल के जवाब तलाशने हैं जैसे कि क्या इस युवक की हत्या की गई है या फिर यह किसी हादसे का शिकार हुआ है. इसके अलावा यहीं से कुछ दूर कुछ दिनों पहले एक महिला का शव सूटकेस में मिला था, जिसका खुलासा पुलिस आज तक नहीं कर पाई है.
ये भी पढ़ेंः
बाराबंकीः 8 हजार रुपये में खरीदी गई 2800 रुपये की कोरोना किट, एसआईटी करेगी जांच
बलियाः अब कोरोना किट के जरिए संक्रमण रोकेगी सरकार, जानिए कैसे