मनोज झा का बड़ा आरोप, कहा- नीतीश कुमार रिटर्निंग ऑफिसर से बात कर रहे हैं, जाते-जाते कलंक न लें
मनोज झा ने कहा है कि हम आगे बढ़ रहे हैं. सबसे बड़ी पार्टी बन चुके हैं. अगले 2 घन्टे में बहुमत का आंकड़ा पार कर जाएंगे.
नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव में वोटो की गिनती अभी भी जारी है. इसी बीच आरजेडी प्रवक्ता मनोज झा ने नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाया है और साथ ही कहा है कि महागठबंधन जल्द बहुमत का आंकड़े छू लेगी. मनोज झा ने कहा है कि हम आगे बढ़ रहे हैं. सबसे बड़ी पार्टी बन चुके हैं. अगले 2 घन्टे में बहुमत का आंकड़ा पार कर जाएंगे.
मनोज झा ने आरोप लगाते हुए कहा, '' मुख्यमंत्री रिटर्निंग ऑफिसरों को फोन कर मतगणना की प्रक्रिया धीमी ना करवाएं. जाते जाते यह कलंक अपने माथे ना लें.कम मार्जिन वाली सीटों के नतीजे हमारे पक्ष में होंगे' बैलेट मतों की गिनती रोक दी गई है. मुख्यमंत्री जाते जाते मशीनरी का दुरुपयोग कर रहे हैं.''
इससे पहले मनोज कुमार झा ने चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा था. मुख्य निर्वाचन अधिकारी को दिए गए इस ज्ञापन में आरजेडी ने चुनाव आयोग से बदलाव की अनुशंसा की है और लिखा है कि चुनाव में सत्ताधारी दलों से वोट में हेर फेर का आरजेडी को डर है इसलिए पद्धति में बदलाव की जाए.
चुनाव आयोग को दिए गए इस ज्ञापन में आरजेडी के प्रवक्ता मनोज झा ने लिखा था कि 80 वर्ष से अधिक उम्र के और कोरोना पिड़ित मतदाताओं के लिए जो बैलेट पेपर की व्यवस्था की जाए, उसमें आरजेडी को अंदेशा है कि सत्ताधारी दल धांधली कर सकता है, इसलिए आरजेडी मांग करती है कि विधानसभा वार ऐसे उम्मीदवारों की सूची सभी राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराई जाए ताकि दल के पोलिंग एजेंट इस प्रक्रिया में सहभागी हो सके साथ ही चुनाव आयोग से यह भी आग्रह किया है कि मतदान के पश्चात प्रति बूथ मतदान की संख्या के सत्यापित कॉपी बूथ एजेंट को उपलब्ध कराए जाएं. बीते वर्ष के अनुभव के आधार पर यह आवश्यक है कि मत गणना के बाद ईवीएम में पड़े वोट और पोलिंग बूथ के मत का मिलान किया जा सके किसी भी विसंगति की स्थिति में पोलिंग बूथ के सत्यापित मतों को ही प्रमाणित माना जाए चुनाव आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव का संरक्षक हैं इसलिए इन तमाम पहलुओं पर बदलाव किया जाए.