यूपी विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन, ये विधेयक कराए जाएंगे मंजूर
सपा के विधायकों ने सरकार को कानून व्यवस्था, अपराध, स्वास्थ्य व्यवस्था, कोरोना के इंतज़ाम, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर घेरते हुए प्रदर्शन किया.
![यूपी विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन, ये विधेयक कराए जाएंगे मंजूर Many bill will be approved on the second day of the UP assembly Monsoon session ANN यूपी विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन, ये विधेयक कराए जाएंगे मंजूर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/21094100/b56efb97-744d-4daf-a69a-8800d5f4a4d1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ, वीरेश पाण्डेय. यूपी विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है. तीन दिवसीय सत्र के दूसरे दिन सरकार कई विधेयकों को मंजूर कराने की कोशिश में है. इससे पहले सत्र के पहले दिन विपक्षी दल सपा ने जोरदार प्रदर्शन किया. चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सामने समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला.
सपा के विधायकों ने सरकार को कानून व्यवस्था, अपराध, स्वास्थ्य व्यवस्था, कोरोना के इंतज़ाम, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर घेरते हुए प्रदर्शन किया. इन लोगों ने आजम खान को आजाद करने का भी मुद्दा उठाया. कई विधायक PPE किट पहनकर प्रदर्शन करते नज़र आये. इनका कहना था कि प्रदेश सरकार कोरोना के हालात से निपटने में असफल रही है.
यह विधेयक कराए जाएंगे मंजूर
उत्तर प्रदेश लोक एवं निजी सम्पत्ति क्षति वसूली विधेयक 2020 उत्तर प्रदेश आकस्मिकता निधि (संशोधन) विधेयक 2020 उत्तर प्रदेश राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन द्वितीय (संशोधन) विधेयक 2020 उत्तर प्रदेश राज्य विधानमंडल सदस्यों की उपलब्धियों और पेंशन (संशोधन) विधेयक 2020 उत्तर प्रदेश औद्योगिक विवाद (संशोधन) विधेयक 2020 उत्तर प्रदेश कारखाना विवाद (संशोधन) विधेयक 2020 उत्तर प्रदेश औद्योगिक क्षेत्र विकास (संशोधन) विधेयक 2020 कारागार अधिनियम 1894 में (संशोधन) विधेयक 2020 उत्तर प्रदेश मूल्य संवर्धित कर संशोधन विधेयक 2020 उत्तर प्रदेश मंत्री वेतन भत्ता, और प्रकीर्ण उपबंध (संशोधन) विधेयक 2020 उत्तर प्रदेश कतिपय श्रम विधियों से अस्थाई छूट (संशोधन) विधेयक 2020 उत्तर प्रदेश कृषि उत्पादन मंडी (संशोधन) विधेयक 2020 उत्तर प्रदेश लोक स्वास्थ्य एवं महामारी रोग नियंत्रण विधेयक 2020 उत्तर प्रदेश गोवध निवारण (संशोधन) विधेयक 2020 उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित स्वतंत्र विद्यालय (शुल्क विनियमन) (संशोधन) विधेयक 2020 कारागार उत्तर प्रदेश (संशोधन) विधेयक 2020
ये भी पढ़ें:
सपा ने सरकार से पूछा सवाल, नहीं मिल रहे कोरोना के मरीजों को बिस्तर, कहां हैं वेंटिलेटर?
कोरोना संकट के बीच शुरू हुआ यूपी विधानसभा का सत्र, सपा ने किया जोरदार प्रदर्शन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)