Godavari to premiere at Cannes: फिल्म निर्माता निखिल महाजन की मराठी फिल्म गोदावरी का प्रीमियर भारत और विदेशों में कई फिल्म समारोहों में हुआ है. फिल्म को इसकी कहानी, कलाकरों की एक्टिंग और संगीत के लिए खूब सराहा गया है. अब फिल्म के खाते में एक और उपलब्धि जुड़ने जा रही है. फिल्म का 75वें कान फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर होने जा रहा है.


अभिनेता जितेंद्र को मिल रहे बधाई संदेश



फिल्म में लीड रोल निभाने वाले अभिनेता जितेंद्र जोशी ने इंस्टग्राम पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि. 17 मई से शुरू हुआ यह फेस्टिवल 28 मई तक चलेगा. जितेंद्र ने बताया  कि गोदावरी उन 6 फिल्मों में शामिल है, जिन्हें भारत सरकार द्वारा कान फिल्म फेस्टिवल 2022 में स्क्रीनिंग के लिए भेजा गया था. जितेंद्र की इस उपलब्धि के लिए मराठी इंडस्ट्री के उनके दोस्तों ने उन्हें बधाई दी है. अभिनेता और लेखक राज सिंह चौधरी ने उनकी इंस्टाग्रामपोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि गोदावरी उनकी पसंदीदा फिल्मों में से एक है. अभिनेता गौरी नलावडे, सोनाली कुलकर्णी और स्वानंदी टिकेकर ने भी जितेंद्र को बधाई दी. जितेंद्र की इस उपलब्धि से उनके फैंस भी काफी खुश हैं. एक यूजर ने कमेंट कर पूछा कि वे गोदावरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कब देख पाएंगे. इस पर जितेंद्र ने जवाब दिया कि यह जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी.


नासिक की पृष्ठभूमि पर आधारित है फिल्म


बता दें कि गोदावरी एक ऐसे परिवार की कहानी है, जिस परिवार के कुछ सदस्य मर चुके हैं. फिल्म की पृष्ठभूमि आज के नासिक पर आधारित है. फिल्म में कलाकारों के शानदार अभिनय और फिल्म के संगीत को भी खूब वाहवाही मिल रही है. दर्शकों के अनुसार गोदावरी रिश्तों के उतार-चढ़ाव को उसी तरह बताती है जैसा ऐहसास नदी के बहाव में होता है. फिल्म को ब्लू ड्रॉप फिल्म्स और जितेंद्र जोशी पिक्चर्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. जितेंद्र जोशी के अलावा फिल्म में नीना कुलकर्णी, विक्रम गोखले, मोहित टकलकर, गौरी नलवाडे ने अहम किरदार निभाया  है. फिल्म की पटकथा निखिल महाजन और प्राजक्ता देशमुख ने लिखी है.


जितेंद्र जोशी की एक्टिंग को मिल रही प्रशंसा


फिल्म गोदावरी में निशिकांत देशमुख का किरदार निभाने वाले जितेंद्र जोशी की एक्टिंग को खूब वाहवाही मिल रही है. उन्हें न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है. उन्हें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में सिल्वर पीकॉक अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया. 


यह भी पढ़ें:


Sapna Choudhary: लेटेस्ट तस्वीर में किसे प्यार भरी नज़रों से निहार रही हैं सपना चौधरी, फैंस बोले- मार डाला


Anand Remake: राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'आनंद' के रीमेक की तैयारी शुरू, जल्द उठेगा स्टारकास्ट से पर्दा