गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के युवा पर्वतारोही 23 वर्षीय नी‍तीश 26 जनवरी को अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारों को फतह करेंगे और वहां पर तिरंगा फहराकर गोरखपुर के साथ देश का नाम भी रोशन करेंगे. हर बार जन जागरूकता का संदेश देने वाले नी‍तीश इस बार किन्नर समाज को मुख्‍यधारा से जोड़ने का संदेश देंगे क्योंकि इस बार उनके इस अभियान के लिए कोई सरकारी मदद तो नहीं मिली है, लेकिन किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्‍वर किरण नंद गिरी ने उनकी मदद कर उम्मीद की किरण जगाई है. हालांकि उन्हें अभी भी मदद की दरकार है.


गोरखपुर के गोरखनाथ राजेंद्र नगर पश्चिमी के रहने वाले नी‍तीश कुमार सिंह 18 जनवरी को अफ्रीका के लिए रवाना हो रहे हैं. वे बताते हैं कि इस बार वे अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारों को फतह करने के लिए चढ़ाई करेंगे. साल 1999 में शहीद हुए लांसनायक शहीद अमरजीत सिंह और श्रीमती जलसा देवी के पुत्र नी‍तीश का सफर 21 जनवरी को साउथ अफ्रीका के तंजानिया से शुरू होगा.


26 जनवरी को फहराएंगे तिरंगा


26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर वे माउंट किलिमंजारो चोटी को फतह कर वहां भारत का गौरव तिरंगा फहराएंगे. नी‍तीश बताते हैं कि ये काफी महंगा और मुश्किल भरा काम है. वे कहते हैं कि हरियाणा और पंजाब की सरकार तो खिलाडियों को सरकारी मदद देती है. लेकिन, यहां की सरकार को भी मदद करनी चाहिए.


नी‍तीश ने मुख्यमंत्री से की ये खास अपील 


नी‍तीश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील करते हुए कहा है कि वे खिलाडियों की मदद करें. इससे कई प्रतिभाएं उभरकर सामने आएंगी और प्रदेश और देश का नाम अंतर्रराष्ट्रीय फलक पर रोशन करेंगी. वे यूपी और गोरखपुर की जनता से मदद की अपील करते हैं. इन्होंने अक्टूबर 2020 में उत्तराखंड के माउंट रुद्र गैरा 19086  फिट की ऊंची चोटी को फतह किया है. अब इनका अगला लक्ष्य अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउण्ट किलिमंजारो पर अपने देश का तिरंगा फहराने का है. इस चोटी की ऊंचाई 19,340 फीट है.


ये भी पढ़ें.


लखनऊ: सरेराह ब्लाक प्रमुख को गोलियों से भूना, गैंगवार की आशंका, मुख्तार अंसारी गैंग से जुड़ा मामला


मुंबई हमले के मास्टरमाइंड जकीउर की गिरफ्तारी का अमेरिका ने किया स्वागत, 26/11 का दोषी करार देने की कही बात