मथुरा, एजेंसी। उत्तर प्रदेश के मथुरा में हुए हत्याकांड में 23 साल बाद सजा सुनाई गई है. यहां की एक अदालत ने 23 साल पहले जिले के गोहरी गांव में दो पक्षों में हुए संघर्ष के मामले में छह दोषियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है. इस संघर्ष के दौरान तीन लोगों की हत्या हो गई थी. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश संजय कुमार यादव ने दूसरे पक्ष के भी छह लोगों को हत्या की कोशिश के जुर्म में सात-सात साल के कठोर कारावास का दंड दिया है.


सहायक सरकारी अधिवक्ता मदन मोहन पांडे ने बताया कि छाता थाना क्षेत्र के गोहरी गांव में दो पक्षों में हुए संघर्ष में एक पक्ष के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं, दोनों पक्षों के कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. उन्होंने बताया कि अदालत ने सभी दोषियों पर जुर्माना भी लगाया है. और जुर्मना अदा नहीं करने पर उनकी सजा की अवधि बढ़ जाएगी.


तीन अन्य आरोपियों की हो चुकी है मौत
आरोपी पक्ष के वकील ने बताया कि मामले में किशोर आरोपी को एक अन्य अदालत ने बरी कर दिया था. उन्होंने बताया कि मुकदमे की सुनवाई के दौरान तीन अन्य आरोपियों की मौत हो गई.


ये भी पढ़ेंः


मुंबई के बाद यूपी पहुंचा TRP घोटाला, योगी सरकार की सिफारिश के बाद CBI ने दर्ज किया केस, विज्ञापन कंपनी ने की थी शिकायत


बाराबंकीः नाबालिग लड़की का शव बरामद, चार दिन से लापता थी लड़की