मथुरा: अचानक अस्पताल पहुंचे मंत्री श्रीकांत शर्मा, ड्यूटी से गायब मिले कई डॉक्टर, डीएम को दिया ये निर्देश
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि हमें जानकारी मिली है कि कुछ डॉक्टर हर दिन आगरा से आकर मथुरा में ड्यूटी कर रहे हैं. इसके चलते मरीजों को समय से बेहतर सुविधा नहीं मिल पा रही. उन्होंने निर्देश दिया कि जिस जिले मैं डॉक्टर की तैनाती है, उसी जिले में रहकर डॉक्टर ड्यूटी करें.
उत्तर प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मथुरा जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने जिला अस्पताल से ही सीएससी पर तैनात डॉक्टरों से वीडियो कॉल के जरिए बातचीत की. इस दौरान कुछ डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं मिले. इस बात से नाराज श्रीकांत शर्मा ने सीएमओ को आदेश दिया कि लापरवाह डॉक्टरों को नोटिस जारी कर पूछा जाए आखिर वह ड्यूटी पर क्यों नहीं थे.
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि हमें जानकारी मिली है कि कुछ डॉक्टर हर दिन आगरा से आकर मथुरा में ड्यूटी कर रहे हैं. इसके चलते मरीजों को समय से बेहतर सुविधा नहीं मिल पा रही. मंत्री श्रीकांत शर्मा ने व्यवस्था में सुधार के लिए मथुरा के डीएम, सीएमओ और सीएमएस को 15 दिन का समय दिया है. उन्होंने निर्देश दिया कि जिस जिले मैं डॉक्टर की तैनाती है, उसी जिले में रहकर डॉक्टर ड्यूटी करें.
शर्मा ने कहा, "सरकार की प्राथमिकता है कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले. मैंने विधायक निधि से जिला अस्पताल में काफी काम कराया है. बाहर से आने वाले असामाजिक तत्वों के लिए भी गार्ड की व्यवस्था के लिए आदेश जारी किए हैं."
मंत्री श्रीकांत शर्मा ने राजस्थान के करौली में हुई पुजारी की हत्या पर कहा कि बहुत ही दर्दनाक घटना है. घटना के दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए और ऐसी घटनाओं पर लगाम लगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार किसी को ना बचाए, दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
Exclusive: चीन से निपटने के लिए दुनिया के सबसे ऊंचे एयरबेस से IAF की खास तैयारी