मऊ सीट पर बीजेपी ने निर्विरोध जीत हासिल की है. यहां किसी और प्रत्याशी का पर्चा दाखिल ना होने से मनोज राय निर्विरोध जीत दर्ज कर चुके हैं. निर्विरोध जीतकर बीजेपी का परचम लहराने वाले मनोज राय की बात करें तो वह लगातार दूसरी बार जिला पंचायत सदस्य बने. साल 2017 में बसपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. वह कोपागंज से ब्लॉक प्रमुख रह चुके हैं. इसके अलावा, वह कई अस्पताल और मेडिकल की दुकानों के संचालक हैं.
मऊ में बीजेपी को जीतने का जिम्मा प्रभारी मंत्री सुरेश पासी को दिया गया था. हालांकि, मनोज राय के अलावा कोई दूसरा प्रत्याशी नामांकन नहीं कर सका. सपा के रामनगीना यादव नामांकन दाखिल नहीं कर पाए थे. वहीं, एक निर्दलीय प्रत्याशी को प्रस्तावक ही नहीं मिले. बसपा अपने गढ़ में भी प्रत्याशी नहीं उतार पाई.
मऊ सीट के सियासी समीकरण पर एक नजर
जिला- मऊ
कुल सीटें - 34
जीत के लिए- 18
बीजेपी- 3
सपा- 3
बसपा- 7
अन्य 3 निर्दलीय- 18
यूं तो मऊ बसपा का गढ़ माना जाता है लेकिन यहां बसपा से बगावत कर बीजेपी में आए मनोज राय ने निर्विरोध जीत हासिल कर बीजेपी का परचम लहराया.
यह भी पढ़ें