मेरठ। देश की राजधानी दिल्ली से सटे मेरठ में आज सुबह से ही स्मॉग की चादर ने पूरे शहर को ढक रखा है. अब विजिबिलिटी 300 मीटर से भी कम है. यही वजह है कि लोग वाहनों की लाइट जला कर सड़कों पर चल रहे हैं. साथ ही मॉर्निंग वॉक पर निकले हुए लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है. अगर हम मेरठ में एक यूआई की बात करें तो मेरठ के सबसे पॉश इलाके कमिश्नरी चौक पर AQI 617 है. वहीं मेरठ का सबसे प्रदूषित इलाका माफीपुरम है, जहां AQI 756 है.


आपको बता दें आज मेरठ का सबसे प्रदूषित दिन है. सुबह से ही स्मॉग की चादर छाई हुई है. सड़कों पर विजिबिलिटी बेहद कम है. यही वजह है कि हादसे की आशंका भी बनी हुई है. लोग गाड़ियों की लाइट जला कर वाहनों को धीमी गति से चला रहे हैं.

जब सुबह सैर पर निकले लोगों से बातचीत तो उन्होंने बताया कि सुबह से ही धुंध छाई हुई है. सांस लेने में दिक्कत हो रही है. साथ ही आंखों में जलन हो रही है. लोगों को कहना है कि शुद्ध हवा लेने के लिए वे सुबह की सैर पर आए हैं लेकिन अब ये हवा ही ये उन्हें परेशान कर रही है.

ये भी पढ़ेंः

अमेठीः कंस्ट्रक्शन कंपनी के डंपर की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, गुस्साए लोगों ने ऑफिस और लैब फूंकी

यूपीः SIT की रिपोर्ट में बिकरू कांड के दोषी हैं 80 लोग, विकास दुबे के लिए मुखबिरी का खुलासा