(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मेरठः अवैध शराब के कारोबार पर कांग्रेस का प्रदर्शन, पूछा- मौतों का जिम्मेदार कौन?
मेरठ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अवैध शराब के कारोबार के विरोध में प्रदर्शन किया. वहीं इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आबकारी अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा.
मेरठ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अवैध शराब के कारोबार के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आबकारी विभाग के दफ्तर का भी घेराव किया. इस दौरान उन्होंने पूछा कि प्रदेश में अवैध शराब पीने से हुई मौतों का जिम्मेदार कौन है? वहीं इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आबकारी अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा.
कांग्रेस कार्यकर्ता इस दौरान धरने पर भी बैठ गए. इस दौरान उन्होंने हाय-हाय के नारे लगाए. उन्होंने पूछा कि बागपत से लेकर मेरठ तक हुई अवैध शराब पीने से मौत पर अब तक क्या कार्रवाई की गई. कांग्रेस ने पूछा कि शराब माफियाओं की गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही ?.
बड़े आंदोलन की चेतावनी कांग्रेस जिलाध्यक्ष अवनीश काजला ने 14 बिन्दुओं का एक ज्ञापन आबकारी अधिकारी को सौंपा. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही अवैध शराब के कारोबारियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे.
जारी है कार्रवाई वहीं, आबकारी अधिकारियों का कहना है कि कोई भी अवैध कारोबारी बचने नहीं पाएगा. विभाग की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं. कुछ बरामदगी के साथ गिरफ्तारी भी हुई है. उन्होंने कहा कि जब तक प्रदेश में अवैश शराब के कारोबार पर पूरी तरह अंकुश नही लग जाता तबतक कार्रवाई जारी रहेगी।
योगी के आदेश फिलहाल अवैध शराब को लेकर विपक्षी दल लगातार प्रदर्शन कर सरकार को घेरने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं, मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कर दिया कि कोई भी अवैध शराब कारोबारी बच नहीं पायेगा. सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. यही वजह है कि अब आबकारी विभाग से लेकर पुलिस टीम तक सभी अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई में लगी हुई है.
ये भी पढ़ेंः
नोएडाः झगड़े में पति-पत्नी ने बच्ची को फर्श पर पटका, हुई मौत, अब एक-दूसरे पर हत्या का आरोप
उत्तर प्रदेशः 7 जिलों के पुलिस कप्तान बदले, 10 IPS का हुआ तबादला