मेरठः पहले दोस्ती और फिर प्यार का झांसा. इसके बाद तीन महीने से ज्यादा से मारपीट और उत्पीड़न. ये कहानी है उस अबला की, जो अब एक वहशी के चंगुल से छूटी है. दरअसल, मामला मेरठ का है.


मेघालय निवासी युवती दिल्ली में अपनी मौसी के घर रह रही थी. वह यहीं एक कंपनी में काम करती थी. मेरठ के खैरनगर निवासी अदनान भी वहीं कंपनी में काम करता था. फिर एक दिन अदनान का परिचय इस युवती से हुआ. उसने युवती को प्रेम करने की बात कही. इसके बाद कुछ समय तक दोनों दिल्ली में साथ रहे. बाद में अदनान तीन माह पहले युवती को अपने साथ मेरठ ले आया.


मां को दी सूचना
यहां अदनान ने युवती का मोबाइल अपने कब्जे में लेकर रख लिया. आरोप है कि इसके बाद अदनान युवती के साथ मारपीट करता रहा और उसका मानसिक उत्पीड़न करता रहा. लेकिन तीन दिन पहले युवती के हाथ अदनान का मोबाइल लग गया. युवती ने तुरंत अपनी मां को मेघालय में फोन किया. उसने मां को बताया कि वह मेरठ में कहीं पर है. उसे बंधक बनाकर रखा गया है और उसके साथ मारपीट की जा रही है. युवती की मां ने इस संबंध में मेघालय पुलिस को सूचना दी.


मोबाइल के जरिए से मिला आरोपी
शिलांग के पुलिस अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लिया और जीरो एफआईआर दर्ज की. इसके बाद शिलांग के एसएसपी की ओर से मेरठ पुलिस से संपर्क किया गया. एसएसपी मेरठ अजय साहनी को पूरा मामला बताया गया. जिस नंबर से युवती ने कॉल किया था, वह नंबर भी पुलिस को दिया गया. इसके बाद एसएसपी मेरठ ने सर्विलांस टीम और देहली गेट पुलिस को काम पर लगाया. देहली गेट पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए युवती को बरामद कर लिया.


आरोपी गिरफ्तार
इसके बाद पुलिस ने आरोपी अदनान को भी गिरफ्तार कर लिया. युवती को जब बरामद किया गया तो उसके हाथ में फ्रैक्चर था. मेरठ पुलिस का कहना है कि युवती ने परिवार के सदस्यों को कॉल किया था. उसी आधार पर मेघालय में जीरो एफआईआर दर्ज की गई है. देहली गेट थाने में इसी प्रकरण में मुकदमा दर्ज किया गया है. युवती को बरामद कर लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे मामले की जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ेंः


गाजियाबाद: लॉकडाउन तोड़ कर होटल में पार्टी कर रहे थे युवक, 19 को किया गया गिरफ्तार

नोएडाः विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, दहेज हत्या का मामला दर्ज