मेरठ, एबीपी गंगा। मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में 3 दिन पहले हुए सड़क हादसे में घायल युवक प्रिंस की दिल्ली में उपचार के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने थाने के बाहर सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया. उनका आरोप है कि प्रिंस की मौत डिवाइडर से टकराने से नहीं बल्कि उसकी पीटने से मौत हुई है.


कंकरखेड़ा पुलिस की मानें तो हाइडल कॉलोनी निवासी प्रिंस 3 दिन पहले अपनी बाइक से जा रहा था. उसी दौरान उसकी बाइक डिवाइडर से टकराई और वह गिर गया. जिससे उसके सर पर गंभीर चोट आई. जिसके बाद उसे यहां के निजी अस्पतालों में ले जाया गया. निजी अस्पतालों ने उसे दिल्ली रेफर कर दिया. जिसके बाद उसका दिल्ली के एम्स अस्पताल में उपचार चल रहा था लेकिन आज उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई.


सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
वहीं, परिजनों का कहना है कि जिस जगह हादसा हुआ था. वहां पर सीसीटीवी कैमरा लगा था. जिसमें हादसे की तस्वीरें कैद हुई हैं लेकिन जो तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में दिख रही हैं. उसमें पीछे से कुछ युवक प्रिंस पर ईंट से हमला करते हुए दिख रहे हैं. जिसके डर की वजह से प्रिंस की बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और उसके सर पर गंभीर चोटें आई हैं. जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है.


परिजनों की मांग
परिजनों की मांग है कि पुलिस उन युवकों की तलाश करे जो प्रिंस पर हमला कर रहे थे ताकि प्रिंस की मौत का राज सामने आए. जो युवक उस पर हमला कर रहे थे उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिले. प्रिंस के परिजन मेरठ के कंकरखेड़ा थाने के बाहर डटे हैं. यहां उन्होंने और ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाया हुआ है. उनकी मांग है कि सीसीटीवी कैमरे में दिख रहे युवकों को पुलिस गिरफ्तार करे और उनसे पूछताछ करे कि आखिरकार वह प्रिंस पर हमला क्यों कर रहे थे.

ये भी पढ़ेंः

अयोध्याः सिरे नहीं चढ़ पा रही राम प्रतिमा लगाने की योजना, किसान नहीं दे रहे जमीन

रामपुरः आजम खान का करीबी हैड कॉन्टेबल धर्मेंद्र चौहान गिरफ्तार, सरेंडर करने पहुंचा था अदालत