मेरठ, एबीपी गंगा। मेरठ के नूर नगर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसके बाद बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया है. फिलहाल, पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है. जानकारी के मुताबिक घायल बदमाश का नाम सफदर है. उस पर कई मामले दर्ज हैं.


पुलिस की मानें तो सफदर एक शातिर किस्म का लुटेरा है. उसने गुरुवार को दिन में करीब 4:00 बजे ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में चैन लूट की वारदात को अंजाम दिया था. लूट की सूचना मिलने के बाद पुलिस एक्टिव हुई और चेकिंग अभियान चलाया. जिसके बाद गुरुवार रात को मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.


ये है मामला
पूरा मामला मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के नूर नगर पुलिया का है. जहां चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार बदमाश भागने की कोशिश की. पुलिस ने जब पीछा किया तो बदमाश ने पुलिस पर ही फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली बदमाश को लग गई. जिससे वह घायल हो गया. जिसके बाद घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर अस्पताल भेज दिया.


सफदर ने दिन ही की थी लूट
घायल बदमाश की शिनाख्त सफदर के रूप में हुई. सफदर पर पहले से ही मेरठ के थाना नौचंदी और ब्रह्मपुरी में लूट के कई मुकदमे दर्ज हैं. गुरुवार शाम को थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के शारदा रोड पर सफदर और उसके साथी ने एक महिला से चैन लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इसी के बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. उसके साथी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.


वहीं, सफदर को मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. महज 5 घंटे के दौरान ही पुलिस ने चेन लुटेरों को गिरफ्तार करके लूटी हुई चेन और एक तमंचा बरामद किया है. फिलहाल घायल बदमाश का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. वहीं, पुलिस इस गैंग से जुड़े अन्य बदमाशों की तलाश में भी जुटी है.


ये भी पढ़ेंः


जातिगत सर्वे का मामलाः संजय सिंह पर राजद्रोह का भी मामला दर्ज, पेश होने के नोटिस जारी


हरदोईः लव जिहाद का मामला आया सामने, नाम बदलकर युवती को प्रेमजाल में फंसाया, दो साल तक करता रहा रेप