मेरठ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में सट्टे के अड्डे का खुलासा हुआ है. जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन थाना क्षेत्र के होटल फ्लाविया में सट्टे का अड्डा चल रहा था. देर रात पुलिस को इस बारे में सूचना मिली. जिसके बाद सूचना पर एसएसपी की स्पेशल टीम ने होटल में छापेमारी की.


छापेमारी के दौरान आईपीएल पर दांव लगाते पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें होटल का मैनेजर भी शामिल है. आरोपियों के पास से भारी मात्रा में मोबाइल और लैपटॉप बरामद किया गया है.


सूचना पर मारा छापा
एएसपी सूरज राय ने बताया कि एसएसपी अजय साहनी को देर रात होटल के कमरे में आईपीएल पर सट्टा लगाए जाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद सर्विलांस सेल टीम ने होटल पर छापा मारा. जहां एक कमरे में आईपीएल पर दांव लगाते सदर दाल मंडी निवासी राम, हरेंद्र उर्फ बिट्टू, आशीष उर्फ गोलू, परमजीत उर्फ मिक्की और होटल के मैनेजर सुमित कुमार को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के पास से 10 मोबाइल फोन, लैपटॉप और रजिस्टर के साथ सट्टे से संबंधित अन्य सामान बरामद किया गया.


पेटीएम से हो रहा था भुगतान
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि इस गिरोह का सरगना राम है. उसने दिल्ली में आईपीएल की बुकिंग करने वाले बंटी नाम के बुकी से 10 हजार रुपए का सॉफ्टवेयर खरीदा था. जिसके बाद राम 25 सौ रुपए में बुकिंग लेकर नोएडा, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, हापुड़, बिजनौर, बड़ौत और मुंबई में सट्टा कराने वाले लोगों के संपर्क में था. पैसों का लेनदेन ऑनलाइन या पेटीएम अकाउंट से किया जाता था. सभी आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है.


ये भी पढ़ेंः
अमरोहाः बिजली कर्मचारियों के समर्थन में आए किसान, सरकार को दी ये चेतावनी


कौशांबीः खाकी का अमानवीय चेहरा, महिला को निर्वस्त्र कर थाने में पीटा, अब होगी जांच