शिलांग: मेघालय के वेस्ट खासी हिल जिले में 80 साल के एक शख्स को जादू टोना करने के शक में कथित तौर पर परिजनों ने जीवित दफन कर दिया गया था. पुलिस ने अब उस शव को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने कहा कि मोरिस मरनगर नामक व्यक्ति की हत्या के मामले के संबंध में अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
पुलिस ने कहा कि शव के हाथ और पांव बंधे हुए थे और चेहरा ढंका हुआ था. शव को मौलियेहबह मॉनर गांव में पांच फुट गहरे गड्ढे से सोमवार को निकाला गया. सात अक्टूबर को हुई इस घटना के संबंध में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
हत्या के मामले में परिवार के 18 सदस्य शामिल
समुदाय के एक नेता ने बताया कि मरगनर के बच्चों ने उसके लापता होने की सूचना गांव के अधिकारियों को दी थी. इससे एक दिन पहले मरगनर को उसके घर से जबरदस्ती निकालकर ले जाया गया था. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई थी और तीन मुख्य आरोपी डेनियल, जेलेस और डिफरवेल को रविवार को गिरफ्तार किया गया.
मृतक के कुछ रिश्तेदारों ने कहा कि मरगनर परिवार के सदस्यों पर जादू टोना करता था. मौलियेहबह गांव की परिषद ने इस हत्याकांड की निंदा की है. परिषद के सदस्य बी एस नोंगफूड ने कहा कि मोरिस जैसे गांव के वरिष्ठ निवासी की मौत पर गांव गम में है. पुलिस उपाध्यक्ष बी खरझाना ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि हत्या के मामले में परिवार के 18 सदस्य शामिल हैं.
ये भी पढ़ें
भारी बारिश से हैदराबाद में हाहाकार, कई इलाके पानी से डूबे, अब तक 8 की मौत