आगरा. यूपी के आगरा जिले में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. खनन माफिया यहां खाकी पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे हैं. ताजा मामला खेरागढ़ थाना क्षेत्र का है. यहां सोन गांव के पास एक सिपाही की खनन माफियाओं ने हत्या कर दी. बेखौफ खनन माफियाओं ने यूपी पुलिस के सिपाही पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना को 30 घंटे से ज्यादा बीत चुका है, लेकिन पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं.


ऐसा पहली बार नहीं है कि आगरा में माफियाओं ने खाकी को निशाना बनाया हो. इससे पहले कई बार यहां पुलिसकर्मियों पर हमले होते रहे हैं. आपको बताते हैं कि इससे पहले आगरा में कब-कब खनन माफियाओं ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया.


14 जुलाई 2020- किरावली में खनन माफियाओं ने सिपाही पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया था, इसमें कांस्टेबल राघवेंद्र को गंभीर चोट आई थी.


6 जुलाई 2020- फतेहाबाद थाना क्षेत्र के लालपुरा के पास पुलिस पर हमला


19 दिसंबर 2019- सिकंदरा में खनन माफियाओं ने सिपाही पर ट्रैक्टर चलाने की कोशिश की.


3 नवंबर 2019- थाना इरादतनगर में खनन माफिया ने सब इंस्पेक्टर पर गोली चला दी थी जिसमें निशामक त्यागी गंभीर रूप से घायल हो गए थे.


18 अक्टूबर 2019- खेरागढ़ के रुधुयु गांव में सिपाहियों ने अवैध खनन कर बालू ले जा रहे ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की तो उन पर हमला बोल दिया गया. हमले में दोनों सिपाही घायल हो गए थे.


5 जून 2019- खेरागढ़ थाना क्षेत्र के बरहरा गांव में खनन माफियाओं के ट्रैक्टरों को रोकने पर पुलिस पर हमला हुआ था. करीब 1 घंटे तक आमने-सामने फायरिंग हुई जिसमें 4 पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे.


17 फरवरी 2019- फतेहाबाद के भीलपुरा के पास खनन माफियाओं ने वन कर्मियों पर हमला किया.



ये भी पढ़ें:



Agra: खनन माफियों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर सिपाही को मार डाला| Ganga Prime| ABPGanga


मुरादाबाद: रेप आरोपी भाई को बचाने के लिए युवक ने कर दिया चचेरे भाई का मर्डर, ऐसे खुला घटना से राज